मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया ज्वालामुखी अस्पताल का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया ज्वालामुखी अस्पताल का निरीक्षण
ज्वालामुखी अप्रैल (बिजेन्दर शर्मा) । कांगडा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के सी डोगरा ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्वालामुखी का दौरा कर अस्पताल के विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया तथा आदेश जारी किये कि चार बजे के बाद कोई भी कमरा खुला न रखा जाए उस पर तालाबंदी होनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति अस्पताल के कमरों में आपत्तिजनक सामान दवाईयां व अन्य कोई चीज न रख सके। गौरतलब है कि 18 मार्च को ज्वालामुखी अस्पताल में हजारों रूप्यों की लावारिस अवैध दवाईयां कमरों में मिली थीं जिनका कोई भी मालिक नहीं बना परंतु अस्पताल के कमरों में मिली अवैध लावारिस दवाईयों ने कई सवालों को जन्म दे दिया है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी डोगरा ने कहा कि यह घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है । स्वास्थ्य संस्थाओं में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद हो गया है । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है मामला अब पुलिस विभाग देख रहा है। उन्होंने कहा कि चार बजे के बाद अस्पताल के सभी कमरों में ताले लगा देने के सख्त आदेश जारी कर दिये है ं। तथा चाबीयां किसी जिम्मेवार व्यकित को सौंपने के लिए कहा गया है। वहीं सूचना के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी डोगरा ने अस्पताल में तैनात डाक्टरों व कर्मचारियों के भी ब्यान लिये है । उन्होंने डाक्टरों से भी पूछा है कि वे क्या दवाईयां मरीजों को लिखते हैं। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी 31 मार्च से पहले खंड विकास अधिकारी से यह भी जानकारी हासिल करने आए थे कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कितने कार्यक्रम पूरे कर लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनुशासन कायम किया जाएगा सफाई का ख्याल रखा जाएगा यहां मूलभूत सुविधाएं मरीजों को मिलें यही हमारा लक्ष्य है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने