केन्द्र सरकार के संरक्षण में फैलाए जा रहे घोटालों के खिलाफ भाजपा की ओर से पूरे देश में जबरदस्त अभियान चलाया जाएग

केन्द्र सरकार के संरक्षण में फैलाए जा रहे घोटालों के खिलाफ भाजपा की ओर से पूरे देश में जबरदस्त अभियान चलाया जाएग
धर्मशाला 1 अप्रैल (बिजेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने आज यहां कहा कि एक के बाद एक घोटाले होने से केन्द्र की यूपीए सरकार जनता के विश्वास को खो चुकी है। जनता एनडीए की ओर आशा की दृष्टि से देख रही है। कृपाल परमार ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि कहा कि यूपीए 2 के कार्यकाल में जितने घोटाले हुए हैं आज से पहले कभी नहीं हुए। 2जी स्पेक्टरम, कॉमनवैल्थ घोटाला, आदर्श सोसायटी घोटाला, एसबैंड घोटाला ऐसे मामले हैं जिससे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी जिमेदारी से नहीं बच सकते। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जिस सीवीसी के पद की व्यवस्था की गई है उस पर ाी यूपीए सरकार ने दागदार नौकरशाह पीजे थामस को बैठा दिया। जबकि चयन समिति में शामिल सुषमा स्वराज ने इस पर एतराज जताया। उसके बाद भी पुन: नियुक्ति दी गई और सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद भी सरकार उन्हें बचाने का प्रयास में लगी रही। कृपाल परमार ने बताया कि केन्द्र सरकार के संरक्षण में फैलाए जा रहे घोटालों के खिलाफ भाजपा की ओर से पूरे देश में जबरदस्त अभियान चलाया जाएगा। हिमाचल में सभी जिलों में मण्डल स्तर तक यह अभियान चलेगा। सभी स्थानों में बैठकें तथा जिला सम्मेलन होंगेे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने