अमर सिंह आखिर हिमाचल प्रदेश में देवी देवताओं की शरण में

ज्वालामुखी, 28  जुलाई (बिजेन्द्र शर्मा) । इन दिनों गॢदश के दौर से गुजर रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह आखिर हिमाचल प्रदेश में देवी देवताओं की शरण में पहुचं गये हैं। अपनी सहयोगी सिने अभिनेत्री जयप्रदा के साथ अमर सिंह इन दिनों हिमाचल प्रवास पर हैं। व बीती रात उन्होंने कांगड़ा जिला के देहरा के पास स्थित शत्रुनाशिनी देवी बगलामुखी के मंदिर में अनुष्ठान कराया। यह अनुष्ठान गुरूवार सुबह तक चलता रहा। ऐसा विशवास किया जाता है कि शत्रु नाशिनी देवी बगलामुखी के दरबार विशेष पुजा कराने से शत्रुओं के भय से मुक्ति मिलती है। काबिलेगौर है कि अमर सिंह इन दिनों सी बी आई के शिकंजे में हैं व उनका नाम कैश फार वोट के मामले में आया है। व उनसे इस मामले में पूछताछ संभव है। यही वजह है कि अमर सिंह इन दिनों ज्योतिषयों व तांत्रिकों के फेर में आ गये हैं व भगवान का सहारा लेकर अपनी मुसीबतों से पार पाना चाहते हैं।

हिमाचल में आकर ऐसा लगता है कि देवलोक में आ गये है :अमर सिंह
ज्वालामुखी, 28  जुलाई (शर्मा) । ज्वालामुखी :समाज वादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मन्दिर में माथा टेक कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मां की महिमा का गुणगान भी किया। इस मौके पर उनके साथ अभिनेत्री जया प्रदा व अन्य कई लोग भी थे । अमर सिंह ने मन्दिर परिसर में राजनैतिक व्यानबाजी से गुरेज की परंतु हिमाचल प्रदेश के नैसर्गिक सौंन्दर्य व पहाड़ों के दैवीय प्रभाव के बारे में वे बोलने पर विवश हो गये उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है यहां आकर ऐसा लगता है जैसे देवलोक में आ गये है । उन्होंने कहा कि अपनी इष्टï देवी के दर्शनों से उन्हें असीम शांति मिली है तथा बार बार यहां को आने का दिल करता है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पर्वत पहाड़ देवालय जितने रमणीय पवित्र व मोहक है उतने ही यहां के लोग भी अच्छे है वे जहां भी गये वहां के लेागों ने उनका भव्य स्वागत किया वे हिमाचल के लोगों के धन्यवादी है । उन्होंने कहा कि हिमाचल में आकर तमसो मां ज्योतिर्गमय यानि शरीर की तमस हटाकर ज्योति पुंज प्रकाशमान होता है मां की कृपा व आशीर्वाद के आगे दुनिया की कोई शक्ति का अस्तित्व नहीं है मन को असीम शांति मिली है । फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि इस धरती व यहां के लोगों का जो प्यार व आशीर्वाद मुझे यहां आकर मिला है इसे मैं मां का आशीर्वाद मानती हूं। मैं मां की भकत हूं पहली बार यहां आई हूं यहां अखंड जल रही ज्योतियां सचमुच में ही एक चमत्कार है मां की महिमा को नमस्कार है ।

फोटो कैप्शन ज्वालामुखी

अमर ंिसंह व जया प्रदा मुख्य मन्दिर ज्वालामुखी में मां की पूजा आराधना करते हुए

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Your Visit

और नया पुराने