क्या आप 11.11.11 के लिए तैयार हैं?

क्या आप 11.11.11 के लिए तैयार हैं?
शुक्रवार दिनांक 11.11.11 काफी शुभ तिथि है और हजारों लोगों ने इस दिन
प्रसव, शादी विवाह जैसे शुभ कार्यो के लिए अस्पताल या अन्य स्थानों की
बुकिंग करा रखी हैं। पर क्या आप इस दिन के लिए तैयार हैं? क्योंकि अगली
बार यह दिनांक सौ सालों के बाद ही आएगा। किसी भी तरह का नया काम शुरू
करने के लिए इसे एक शुभ दिन माना गया है। पिछली बार यह दिन 1911 में आया
था और अगली बार यह 2111 में आएगा। दिल्ली के बिड़ला मंदिर के मुख्य
पुजारी रविंद्र नागर ने कहा, "हिंदू कैलेंडर में इसे कोई विशेष महत्व
नहीं दिया गया है। लेकिन न्यूमरोलॉजी में 11.11.11 का कुल जोड़ छह होता
है, जो किसी भी तरह का नया काम शुरू करने के लिए काफी शुभ है।" नागर ने
कहा कि शुक्रवार को बिड़ला मंदिर में 30 हजार शादियां होनी तय हैं।
शुक्रवार को विवाह की रस्म के लिए उन्होंने अयोध्या और मथुरा से पंडित
बुलाए हुए हैं। न्यूमरोलॉजी में 3, 6, 9 को काफी शुभ माना गया है। इस
नाते 12.12.12 भी काफी शुभ है, क्योंकि इसका योग नौ होता है।

दिल्ली के सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ऊषा कौशल ने कहा, "11.11.11 को
विवाह करने वाले युगल सभी तरह के ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से मुक्त
हो जाएंगे। वे हमेशा समृद्ध रहेंगे और लम्बा जीवन जीएंगे।"

इसी तरह कई लोगों ने अपने परिवार में शिशु के आगमन के लिए प्रसव के
वास्ते अस्पतालों में इस दिन के लिए बुकिंग करा रखी हैं।

नई कारें, मकान या नया कारोबार या पार्टी देने के लिहाज से भी यह दिन काफी शुभ है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने