काबुल हमले से नहीं बदलेगी अमेरिका की अफगान नीति : पेंटागन
वाशिंगटन, 2 नवंबर । पेंटागन ने मंगलवार को साफ किया है कि सप्ताहांत में काबुल में हुए आत्मघाती हमले से अमेरिका अपनी अफगान नीति से पीछे नहीं हटेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया ऑपरेशन के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री, नौसेना के कैप्टन जॉन किर्बी के हवाले से कहा, "तालिबान समझता है कि काबुल में ऐसा करके वह अफगान सरकार और अफगानी जनता पर अधिक मनोवैज्ञानिक दबाव बना सकता है। लेकिन अंतिम बात यह है कि अमेरिका अपनी रणनीति के क्रियान्वयन का तरीका नहीं बदलेगा।"
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) और अफगानिस्तान के आधिकारिक बयानों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने शनिवार को पश्चिमी काबुल में विस्फोटकों से भरी एक कार को एक सैन्य काफिले के पास उड़ा दिया था। इस घटना में 13 विदेशी सैनिकों और चार अफगानियों की मौत हो गई थी। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।