क्या होगा, जब ये सेक्सी हसीनाएं पुलिस की वर्दी में उतरेंगी सड़कों पर

1970 के दशक के मशहूर टीवी शो चार्लज एंजेल्स से प्रेरित होकर इंडोनेशिया की सरकार ने तीन खूबसूरत हसीनाओं को पुलिस फोर्स में शामिल किया है। ये हसीनाएं अपने हुस्न के जादू से ट्रैफिक नियंत्रित करने में पुलिस फोर्स की मदद करेंगी। एनी रेगामा, एवी ओलीविया एटम और एका युलिआंती नाम की ये तीनों खूबसूरत हसीनाएं जकार्ता में ट्रैफिक स्थिति पर नियंत्रण रखने में सहायता करेंगी। गौरतलब है कि जकार्ता में ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक होता है और यहां लगभग 10 मिलियन लोगों का ट्रैफिक नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस का पसीना छूट जाता है। एटम ने 'सीएस मॉनीटर' को बताया कि खूबसूरत महिलाओं के जरिए ट्रैफिक को नियंत्रित करना काफी सरल हो जाएगा। इससे लोगों और पुलिस फोर्स के बीच संबंध भी अच्छे होंगे और लोग नियमों को मानने में दिलचस्पी दिखाएंगे। इन तीनों खूबसूरत पुलिस अधिकारियों को इसके लिए पुलिस ट्रेनिंग दी गई है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने