अब भाई की शादी में नाचना चाहता है जेसिका का हत्यारा

नई दिल्ली. जेसिका लाल हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे मनु शर्मा ने अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में पेरोल की अर्जी दी है। अर्जी पर सुनवाई करते हुए उच्च अदालत ने दिल्ली पुलिस से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। अदालत में मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।अदालत ने शर्मा के पहले के आचरण का जिक्र करते हुए कहा कि वह पहले भी पेरोल की शर्तो तोड़ते हुए डिस्कोथेक जाता रहा है। मनु शर्मा के वकील ने दलील दी कि पेरोल के दिशानिर्देश के अनुसार पिछले एक साल के ही आचरण पर विचार किया जाना चाहिए। इस संबंध में अदालत ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए उसका रुख पूछा है । जब अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 14 नवंबर मुकर्रर की तो इस पर  शर्मा ने 14 नवंबर से पहले कोई तारीख तय करने के लिए अदालत से गुजारिश । शर्मा 10 नवंबर से ही पेरोल की मांग कर रहा था।  शर्मा की मांग को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति वीके शाली की पीठ ने कहा कि उन्हें सभी समारोहों में शामिल होने की जरूरत नहीं है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट के प्रशासनिक पक्ष ने 21 अक्टूबर को मनु शर्मा की पेरोल अर्जी खारिज कर दी थी।शर्मा ने सितंबर 2009 में मां की खराब सेहत और दादी के निधन पर आयोजित क्रियाओं में भाग लेने के लिए 30 दिन का पेरोल मांगा था जबकि उनकी दादी का निधन 2008 में ही हो चुका था। पेरोल मिलने पर शर्मा को डिस्कोथेक पार्टियों में देखा गया था। यही नहीं शर्मा की मां को चंडीगढ़ में उनके ही परिवार के एक होटल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रचार के लिए मीडिया को ब्रीफ करते हुए देखा गया। पेरोल की शर्तो का उल्लंघन करने की बात सामने आने पर शर्मा को अवधि खत्म होने से पहले ही जेल अधिकारियों के सामने समर्पण करना पड़ा।अप्रैल 1999 को दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्त्रां में  रैंप मॉडल जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र मनु शर्मा को हाई कोर्ट ने दिसंबर 2006 में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। शर्मा ने हाई कोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। 19 अप्रैल 2010 को सुप्रीम कोर्ट ने शर्मा की अपील को खारिज करते हुए उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने