मजदूरों की दो दिवसीय हड़ताल को व्यापारियों कापूर्ण समर्थन
दिल्ली.देश की 11 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आगामी 20 -21 फरवरी को दी गयी दोदिवसीय देशव्यापी हड़ताल के आवाहन के साथ देश भर के व्यापारिकसमुदाय को जोड़ते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपनापूर्ण समर्थन देते हुए आज यहाँ घोषणा की की इस मुद्दे पर कैट आगामी 21फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन और धरना करेगीजिसमे बड़ी संख्या में मजदूर और व्यापारी शामिल होंगे ! इस प्रदर्शन मेंरिटेल व्यापार से जुड़े किसान और अन्य वर्गों के अनेक राष्ट्रीय नेता भीशामिल होंगे वहीँ दूसरी ओर सभी मजदूर संगठनों के शीर्ष नेता भी धरने मेंमौजूद रहेंगे ! कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मदान ने आज यहाँ यहजानकारी देते हुए बताया की अनेक प्रमुख राजनैतिक दलों के नेता भी इसप्रदर्शन में भाग लेंगे !
श्री मदान ने यह भी बताया की कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भर्तिया एवंराष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने देश भर के व्यापारिक संगठनों को एकसंयुक्त अपील में आग्रह किया है की इसी प्रकार के धरने 21 फरवरी कोविभिन्न राज्यों में आयोजित किये जाएँ ओर हड़ताल के दोनों दिन मजदूरसंगठनों द्वारा कियें जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में व्यापारी भी शामिल हों !
कैट ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की अपील को सही लेकिन देर से उठाया गयाकदम बताते हुए कहा की अब इस मामले पर प्रधानमंत्री द्वारा गठित चारसदसीय मंत्रिमंडल समूह को सारे मामले पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनातेहुए इसको सही परिप्रेक्ष्य में मजदूर संगठनों से बातचीत करते हुए आपसीसमझ के आधार पर शीघ्र हल करना चाहिए! श्री मदान ने कहा की देश भर केव्यापारी मजदूर संगठनों के साथ हैं ओर प्रधानमंत्री की अपील के सन्दर्भ मेंमजदूर संगठनों के किसी भी निर्णय का कैट समर्थन करेगी !