इनरोलमैंट नंबर दिखाकर लोकमित्र केन्द्रों से पाएं आधार कार्ड की कॉपी: डीसी
ऊना, 18 फरवरी ( ) डीसी अभिषेक जैन ने कहा है कि जिन लोगों ने आधार कार्ड के लिए अपना पंजीयन करवा रखा है लेकिन किसी कारणवश उन्हें आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुए हैं, तो वे अपना पंजीकरण नंबर दिखाकर जिला के लोकमित्र केन्द्रों से आधार कार्ड की कॉपी निकलवा सकते हैं। आज यहां आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि जिला ऊना में 93 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड का पंजीकरण हो चुका है । उन्होंने कहा कि जिन्हें अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है, वे http://portal.uidai.gov.in/ResidentPortal/statusLink से अपने आधार कार्ड की वस्तुस्थिति पता कर सकते हैं।
डीसी ने साफ तौर पर कहा कि आधार कार्ड के लिए केवल एक बार पंजीकरण करवाना ही जरूरी है और एक से अधिक बार पंजीकरण करवाने की सूरत में आधार कार्ड हासिल करने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब होगा क्योंकि हर व्यक्ति का एक बार ही आधार कार्ड बनेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं, कैश सबसिडी व छात्रवृतियां हासिल करने के लिए आधार कार्ड अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को व्यक्तिगत तथा स्थायी पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना 'आधारÓ के तहत हर व्यक्ति को 12 अंकों पर आधारित नम्बर दिया जा रहा है जिससे उस व्यक्ति को एक ठोस पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह ऐसे व्यक्तियों के लिए विशेष लाभप्रद होगा, जिनके पास अपनी पहचान का कोई प्रमाण नहीं है। यह नम्बर हर बच्चे, बड़े और बुजुर्ग को प्राप्त हो सकेगा। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया यह अनोखा नम्बर देशभर में मान्य है और इस नम्बर से कई सुविधाओं को पाना आसान है । उन्होंने बताया कि आधार पहचान से ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने, बैंक खाता खोलने, रोजगार पाने, उचित मूल्य की दुकानों से राशन लेने, बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाने, मोबाइल कनेक्शन लेने, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा अधिकार पत्र, एलपीजी कनैक्शन, टिन नम्बर आदि लेने में आसानी होगी।
इस बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एडीजी विवेक कुमार व उनकी टीम ने भी भाग लिया और विभिन्न बैंकों व गैस एजेसिंयों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आधार कार्ड के जरिए मिलने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी दी।
बैठक में एडीएम दर्शन कालिया, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, सीएमओ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
ऊना, 18 फरवरी ( ) डीसी अभिषेक जैन ने कहा है कि जिन लोगों ने आधार कार्ड के लिए अपना पंजीयन करवा रखा है लेकिन किसी कारणवश उन्हें आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुए हैं, तो वे अपना पंजीकरण नंबर दिखाकर जिला के लोकमित्र केन्द्रों से आधार कार्ड की कॉपी निकलवा सकते हैं। आज यहां आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि जिला ऊना में 93 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड का पंजीकरण हो चुका है । उन्होंने कहा कि जिन्हें अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है, वे http://portal.uidai.gov.in/ResidentPortal/statusLink से अपने आधार कार्ड की वस्तुस्थिति पता कर सकते हैं।
डीसी ने साफ तौर पर कहा कि आधार कार्ड के लिए केवल एक बार पंजीकरण करवाना ही जरूरी है और एक से अधिक बार पंजीकरण करवाने की सूरत में आधार कार्ड हासिल करने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब होगा क्योंकि हर व्यक्ति का एक बार ही आधार कार्ड बनेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं, कैश सबसिडी व छात्रवृतियां हासिल करने के लिए आधार कार्ड अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को व्यक्तिगत तथा स्थायी पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना 'आधारÓ के तहत हर व्यक्ति को 12 अंकों पर आधारित नम्बर दिया जा रहा है जिससे उस व्यक्ति को एक ठोस पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह ऐसे व्यक्तियों के लिए विशेष लाभप्रद होगा, जिनके पास अपनी पहचान का कोई प्रमाण नहीं है। यह नम्बर हर बच्चे, बड़े और बुजुर्ग को प्राप्त हो सकेगा। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया यह अनोखा नम्बर देशभर में मान्य है और इस नम्बर से कई सुविधाओं को पाना आसान है । उन्होंने बताया कि आधार पहचान से ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने, बैंक खाता खोलने, रोजगार पाने, उचित मूल्य की दुकानों से राशन लेने, बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाने, मोबाइल कनेक्शन लेने, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा अधिकार पत्र, एलपीजी कनैक्शन, टिन नम्बर आदि लेने में आसानी होगी।
इस बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एडीजी विवेक कुमार व उनकी टीम ने भी भाग लिया और विभिन्न बैंकों व गैस एजेसिंयों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आधार कार्ड के जरिए मिलने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी दी।
बैठक में एडीएम दर्शन कालिया, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, सीएमओ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।