क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भवनों की नीलामी प्रक्रिया 14 दिसम्बर को

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भवनों की नीलामी प्रक्रिया 14 दिसम्बर को
धर्मशाला 30 नवम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला परिसर में पुराने असुरक्षित आवासीय भवनों को गिराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि 14 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10.30 बजे नीलामी प्रक्रिया की जाएगी।
  उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को 2500 रुपये की धरोहर राशि डिमांड ड्राफट/एफडी के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के नाम पर 13 दिसम्बर, 2021 को सायं 4 बजे तक या उससे पहले जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर, 2021 को सायं 4 बजे के बाद किसी भी बोलीदाता का डिमांड ड्राफट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि नीलामी बोली में शामिल होने से पहले इच्छुक पार्टियों द्वारा भवन का निरीक्षण किया जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया में अधिकतम बोलीदाता को सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हज़ार रुपये एफडी के रूप में जमा करवाना होगा और 20 दिनों के अन्दर भवनों का मलबा पूरी तरह से उठाना होगा। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, धर्मशाला के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
000
उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर
धर्मशाला, 30 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । : जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के विभिन्न विकास खण्डों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जो उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी थीं उनके आवदेन की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर, 2021 सायं 5 बजे तक बढ़ा दी गई है।
जिन स्थानों के लिए किया जाना है आवदेन
  उन्होंने बताया कि विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत नाढोली के गांव चेलियां, विकास खण्ड नूरपुर की ग्राम पंचायत पुन्दर के गांव भेडखड़ (वार्ड नम्बर-6), विकास खण्ड देहरा की ग्राम पंचायत थिल के गांव रिहड़ी, विकास खण्ड भेडू महादेव की ग्राम पंचायत जैंद के गांव खडमैकहड़, विकास खण्ड लम्बागांव की ग्राम पंचायत मझेडा के गांव द्रुमका, विकास खण्ड बैजनाथ की नगर पंचायत बैजनाथ के गांव पपरोला के वार्ड नम्बर-4 और विकास खण्ड भवारना की ग्राम पंचायत राख के गांव राख के वार्ड नम्बर-4 में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी हैं।
  उन्होंने इच्छुक लोगों से 04 दिसम्बर, 2021 सांय 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का आग्रह किया है।
मंदल फीडर में 02 दिसम्बर को बिजली बंद
धर्मशाला 30 नवम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)  । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नम्बर दो के सहायक अभियंता विजय दीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी मंदल फीडर के उचित रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते 02 दिसम्बर, 2021 (वीरवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक या कार्य समाप्त होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
  उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत आने वाले गांवों मंदल, मसरेहड़, भड़वाल, त्रैम्बलू, हरनेड़, घियाना, खुर्द, ढ़गवार, खटेहड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
  मौसम खराब होने की स्थिति में मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।
                   000


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने