राष्ट्रीय आम दिवस पर मंदल में कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला , 22 जुलाई।( विजयेन्दर शर्मा ) । विकास खण्ड धर्मशाला के ग्राम पंचायत डगवार के मंदल गाँव में "राष्ट्रीय आम दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागवानी विभाग जिला काँगड़ा के उप-निदेशक डॉ कमल शील नेगी ने कहा कि जिले में 21500 हेक्टर क्षेत्र में आम कि खेती की जाती है जिसमें लगभग 20000 मीट्रिक टन उत्पादन होता है। प्रदेश में आम की प्रति हेक्टर उत्पादकता 1 मीट्रिक टन है। देश के अन्य राज्यों 8 तुलना में बहुत कम है लेकिन विभाग जिले में आम का उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रयासरत है।
धर्मशाला , 22 जुलाई।( विजयेन्दर शर्मा ) । विकास खण्ड धर्मशाला के ग्राम पंचायत डगवार के मंदल गाँव में "राष्ट्रीय आम दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागवानी विभाग जिला काँगड़ा के उप-निदेशक डॉ कमल शील नेगी ने कहा कि जिले में 21500 हेक्टर क्षेत्र में आम कि खेती की जाती है जिसमें लगभग 20000 मीट्रिक टन उत्पादन होता है। प्रदेश में आम की प्रति हेक्टर उत्पादकता 1 मीट्रिक टन है। देश के अन्य राज्यों 8 तुलना में बहुत कम है लेकिन विभाग जिले में आम का उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रयासरत है।
किसानों के लिए विभाग द्वारा आम की विभिन्न किस्मों को प्रदर्शित किया गया तथा इस अवसर पर आम की खेती के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई और किसानों को आम के पौधे भी वितरित किए गए। विषय वाद विशेषज्ञ (मुख्यालय) डॉ सरिता शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उद्यान विभाग के अधिकारी विषय वाद विशेषज्ञ धर्मशाला डॉ परवेश शर्मा , सहायक उद्यान विकास अधिकारी श्री लेख राज धीमान , श्री कपूर चन्द उद्यान प्रसार अधिकारी उपस्थित थे ।
विद्युत उपभोक्ताओं से अपील
धर्मशाला, 22 जुलाई:( विजयेन्दर शर्मा ) । सहायक अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद उपमंडल सिद्धपुर (योल) नेे समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखें। सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का भुगतान निर्धारित समय सीमा पर सुनिश्चित करें। अगर किसी भी उपभोक्ता का बिजली का बिल काफी समय से लंबित है तो वह अपना बिजली का बिल तुरंत जमा करवाएं समय पर बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन नियमानुसार काट दिया जायेगा। उपभोक्ता अपना बिल ऑनलाइन माध्यम जैसे की बोर्ड की वेबसाइट और अन्य पेमेंट ऐप से भी जमा कर सकते हैं। यदि किसी उपभोक्ता के बिल में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे दूर करवाने के लिए कार्यालय में इसी माह संपर्क करें अन्य किसी जानकारी के लिए उपभोक्ता कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892.246394 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
000