सीबीएसई के बोर्ड परिणामों में लहराया वेद धारा के छात्रों का परचम
ज्वालामुखी 22 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) । सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 का बोर्ड परिणाम घोषित किया गया जिसमें वेद धारा ग्लोबल स्कूल, धनोट, ज्वालामुखी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ाया।
स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवी के परिणामों में वेद धारा ग्लोबल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी छात्र छात्राओं ने उत्तम अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा पास की है। तन्यव अवस्थी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने हैं। भारवी शर्मा, आरजू शर्मा और अंशुमन कौशल ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। बोर्ड परीक्षा के उत्कृष्ट परिणामों से सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं अध्यापकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक श्रीमती निगम शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।