ज्वालामुखी में वीरभद्र सिंह का जोरदार स्वागत

ज्वालामुखी में वीरभद्र सिंह का जोरदार स्वागत
ज्वालामुखी, 15 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, वीरभद्र सिंह अपने कांगड़ा प्रवास पर  आने पर आज सपड़ी हेलिपैड सुबह उतरे। जहां विधायक संजय रतन समर्थकों ने उनका  जबरदस्त  नारेबाजी के बीच जोरदार स्वागत किया।  वीरभद्र सिंह इसके बाद टीहरी रवना हुये जहां रास्ते में सुरानी , अलूहा नालटी में भी लोगों ने उनका जगह जगह स्वागत किया व उन्हें फूलमालायें पहनाईं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने