आयुष, सुमन, दीपक और नेहा ने दौड़ में जीता प्रथम पुरस्कार
हमीरपुर, 20 दिसम्बर ( ) जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग में लड़के व लड़कियों हेतू 3000 मीटर तथा 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग में 5000 मीटर की दौड़ों का आयोजन आज सिथेंटिक ट्रैक अणु, में किया गया । प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए 225 धावकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नरेन्द्र पाल अधिषाशी अभियंता (पीडब्ल्यूडी), हमीरपुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी वेद उपाध्याय ने दी।
इस अवसर पर नरेन्द्र पाल ने धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ी प्रदेश होने के कारण बच्चों में लम्बे समय तक दौडऩे की क्षमता अधिक है जिसके लिये उन्हें निरन्तर दौड़ अभ्यास की अवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धावक अपने कठिन अभ्यास के बल पर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मंच पर पहुंच कर अपनी पहचान बना सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी भी खेल को हल्के से नहीं लेना चाहिए बल्कि अपने प्रशिक्षकों के द्वारा बताए गये मार्ग दर्शन पर कड़ा अभ्यास करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन करना होगा । उन्होंने कहा कि सुमन रावत मेहता ने प्रशिक्षकों के देखरेख में लम्बी दौड़ पर निरन्तर कठिन अभ्यास किया और राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश का नाम रोशन कर अर्जुन अवार्ड विजेता बनी। बाद में उन्होंने विजेताओं को नगर पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया की जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता से चयनित 12 खिलाड़ी 29 दिसम्बर को मण्डी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वास्तविक साधारण बस किराया व दैनिक भत्ता विभाग द्वारा देय होगा तथा प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमश: 15000/-, 10000/- तथा 8000/- रूपये की नगद राशि के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी वर्गों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 1.32 लाख रूपये के नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:- 3000 मीटर की दौड़ में लड़कों के वर्ग में आयुष शर्मा राजकीय पाठशाला लम्बलू प्रथम, राहुल रावमापा कक्डियार द्वितीय और रवि कुमार रावमापा घोड़ी धबीरी तृतीय जबकि लड़कियों के वर्ग में सुमन रावमापा घोड़ी धबीरी प्रथम तथा अनु द्वितीय और रावमापा चौरी की गायत्री तृतीय स्थान पर रही। 5000 मीटर की दौड़ में लड़कों के वर्ग में दीपक रावमापा चबूतरा प्रथम, पुनीत रावमापा बोहणी द्वितीय तथा गुलशन कुमार रावमापा कक्ड्यिार तृतीय जबकि लड़कियों के वर्ग में नेहा राजकीय डिग्री कॉलेज अणु प्रथम, अविंका शर्मा रावमापा घोड़ी धबीरी द्वितीय और रावमापा कक्डिय़ार की सुजाता तृतीय स्थान पर रही।
000
