मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में युद्घ संग्रहालय की आधारशिला रखी

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में युद्घ संग्रहालय की आधारशिला रखी
धर्मशाला,12 फरवरी- प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों, कार्यरत सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों जिन्होंने मातृ भूमि के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है, के कल्याण के प्रति कृतसंकल्प है। सरकार ने उनके हितों को सुरक्षित बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं तथा उनकी निस्वार्थ सेवाओं को पहचान देकर उचित सम्मान दिया है।
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह आज धर्मशाला के युद्घ स्मारक में हिमाचल प्रदेश युद्घ संग्रहालय की आधारशिला रखने के पश्चात बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के असंख्य सैनिक देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने में हमेशा अग्रणी रहे हैं और उन्होंने देश एवं राज्य का गौरव बढ़ाया है।
श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूसरे विश्व युद्घ के सैनिकों की वित्तीय सहायता को 750 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह करना प्रस्तावित किया है। इसके अतिरिक्त शौर्य पुरस्कार विजेताओं की वार्षिक राशि को भी 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करना प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों एवं पुत्रियों की सम्मान राशि को 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये तथा पुत्रियों के लिए विवाह अनुदान को 51,000 रुपये तथा पौत्रियों के लिए 21,000 रुपये किया जाएगा। सरकार स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान को 5000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये तथा उनकी पत्नी के निधन पर 10,000 रुपये देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में युद्घ संग्रहालय स्थापित करने के लिए बजट में दो करोड़ रुपये के प्रारम्भिक आवंटन का पहले ही आश्वासन दिया गया है। सरकार इसके भवन निर्माण के लिए और वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी, जिसके लिए सैन्य विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी। संग्रहलाय ने ब्रिटिश काल से लेकर सभी शहीदों की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होने के साथ-साथ भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।
शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 16 दिसम्बर, 2013 को इस युद्घ संग्रहालय की आधारशिला रखने की घोषणा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री का अल्पावधि में संग्रहालय के शिलान्यास तथा इसके लिए बजट प्रावधान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक मील पत्थर स्थापित किए गए हैं।
श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट को प्रदेश के समग्र विकास तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण पर केन्द्रित करार दिया।
राज्य युद्घ स्मारक समिति तथा हिमाचल प्रदेश मारटेयर सोसायटी के अध्यक्ष कर्नल जय गणेश ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए इस परियोजना का अल्पावधि में शिलान्यास करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र तथा शौर्य चक्र प्राप्त विजेताओं की प्रतिमाओं को भी यहां स्थापित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र काकू, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री टी$जी$ नेगी, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बलबीर टेगटा, कांगड़ा के उपायुक्त श्री सी$पालरासू, सैनिक कल्याण के उप निदेशक श्री मनोज राणा, पूर्व सैनिक लीग के महासचिव कर्नल वाई$एस$ राणा, पूर्व सैनिक तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
 
Contact Number is  09736276343Mobile





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने