मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल की भेंट
शिमला,12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां विधायक श्री करण सिंह के नेतृत्व में कुल्लू जिले के गाड़ा गुशैनी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से गाड़ा गुशैनी में सार्वजनिक क्षेत्र में डिग्री कालेज खोलने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनके घरद्वार के निकट उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को उनके घरो के निकट गुणात्मक एवं उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा इस वित्त वर्ष में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अनेक कालेज आरम्भ किए गए हैं, जहां अधोसंचना विकास के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में किन्नौर जिले के कड़छम, वांगतू, उर्नी, चागवान, यूला क्षेत्र के एक अन्य प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिले में कड़छम-वांगतू जल विद्युत परियोजना के प्रभावित लोगों को पर्याप्त मुआवजा देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार उनकी मांग को कंपनी के साथ उठाएगी।
राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त
शिमला,12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्य मुख्यालय पर प्राप्त सूचना के अनुसार आज दोपहर बाद हरियाणा रोडवेज की वोल्वो बस के शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दतियार के निकट गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए हैं।
बस में आठ यात्री सवार थे, जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है तथा पांच अन्य व्यक्ति परवाणू अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।
परिवहन मंत्री श्री जी.एस.बाली ने दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री नीरज भारती, विनय कुमार, जगजीवन पाल, नंद लाल, आई.डी. लखनपाल तथा मनसा राम ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
.0.
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile