सभी वर्गों का ध्यान : भारती
धर्मशाला, 12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने कहा है कि वर्तमान सरकार लोगों की अपनी सरकार है और सभी वर्गों के समान कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह ने सभी वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा है। सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवा रही है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विधानसभा में प्रस्तुत बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत किया है।
वह आज अपने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के धराणा में लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए लगाए गए खुला दरबार के दौरान लोगों से मुखातिब थे। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की पानी, बिजली, सड़क एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तमाम अधिकारियों को इनके शीघ्र निवारण के आदेश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह लोगों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप स्थानीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं ताकि उनकी आवश्यकतानुसार क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वह अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निरंतर संवाद बनाए रखें और उन्हें अपनी समस्याओं तथा अपेक्षाओं से अवगत करवाते रहें।
श्री भारती ने माध्यमिक पाठशाला पधर स्कूल में हैंडपंप लगाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक भवन बकाण के लिए 50 हजार रुपए तथा महिला मंडल कतल और लगवीं के लिए 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती नीलम शर्मा, पंचायत उप-प्रधान श्री हरनाम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिक्षा के साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी : बाली
धर्मशाला, 11 फरवरी( विजयेन्दर शर्मा) । -विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये। इससे वे जहां अपने शैक्षणिक उन्नति को सुनिश्चित कर सकते हैं वहीं उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। यह विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और परिवहन मंत्री, श्री जी$एस$बाली ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऐरला, बड़ोह, सुन्नी, समलोटी, धलूं, उच्च पाठशाला बलधर और थाना बडग़्रां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
श्री बाली ने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान उच्च व उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में पूंजीगत निर्माण कार्यों के लिये 63 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूपरेखा के अन्र्तगत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें ताकि स्कूल का वार्षिक परिणाम बेहतर हो यदि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं पाया गया, उन स्कूल के अध्यापकों के विरूद्घ उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने चंगर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता प्रदान की है। नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र के युवकों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सात विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा चंगर क्षेत्र के विद्यार्थियों कों विशेषकर नि:शुल्क हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में तहसील कार्यालय, रोजगार कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति तथा चंगर क्षेत्र में से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-20 ए इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं, जिससे चंगर क्षेत्र के लोगों की दशा और दिशा में परिवर्तन आएगा। श्री बाली ने बताया कि नगरोटा-बगवां में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह की चारदीवारी के लिए एक लाख, मंच निर्माण के लिए 50 हजार और सुन्नी विद्यालय की मुरम्मत के लिए दो लाख एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक विद्यालय के लिए पांच-पांच हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र)नगरोटा बगवां से मुख्य सम्पर्क मार्ग के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने उच्च पाठशाला बलधर के दो कमरों के निर्माण तथा खेल मैदान के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी, जिला कमेटी के महासचिव श्री मनोज मेहता, श्री मान सिंह, श्री चरित चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री महिन्द्र सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile
धर्मशाला, 12 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने कहा है कि वर्तमान सरकार लोगों की अपनी सरकार है और सभी वर्गों के समान कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह ने सभी वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा है। सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवा रही है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विधानसभा में प्रस्तुत बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत किया है।
वह आज अपने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के धराणा में लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए लगाए गए खुला दरबार के दौरान लोगों से मुखातिब थे। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की पानी, बिजली, सड़क एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तमाम अधिकारियों को इनके शीघ्र निवारण के आदेश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह लोगों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप स्थानीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं ताकि उनकी आवश्यकतानुसार क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वह अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निरंतर संवाद बनाए रखें और उन्हें अपनी समस्याओं तथा अपेक्षाओं से अवगत करवाते रहें।
श्री भारती ने माध्यमिक पाठशाला पधर स्कूल में हैंडपंप लगाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक भवन बकाण के लिए 50 हजार रुपए तथा महिला मंडल कतल और लगवीं के लिए 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती नीलम शर्मा, पंचायत उप-प्रधान श्री हरनाम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिक्षा के साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी : बाली
धर्मशाला, 11 फरवरी( विजयेन्दर शर्मा) । -विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये। इससे वे जहां अपने शैक्षणिक उन्नति को सुनिश्चित कर सकते हैं वहीं उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। यह विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और परिवहन मंत्री, श्री जी$एस$बाली ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऐरला, बड़ोह, सुन्नी, समलोटी, धलूं, उच्च पाठशाला बलधर और थाना बडग़्रां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
श्री बाली ने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान उच्च व उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में पूंजीगत निर्माण कार्यों के लिये 63 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूपरेखा के अन्र्तगत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें ताकि स्कूल का वार्षिक परिणाम बेहतर हो यदि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं पाया गया, उन स्कूल के अध्यापकों के विरूद्घ उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने चंगर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता प्रदान की है। नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र के युवकों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सात विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा चंगर क्षेत्र के विद्यार्थियों कों विशेषकर नि:शुल्क हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में तहसील कार्यालय, रोजगार कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति तथा चंगर क्षेत्र में से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-20 ए इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं, जिससे चंगर क्षेत्र के लोगों की दशा और दिशा में परिवर्तन आएगा। श्री बाली ने बताया कि नगरोटा-बगवां में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह की चारदीवारी के लिए एक लाख, मंच निर्माण के लिए 50 हजार और सुन्नी विद्यालय की मुरम्मत के लिए दो लाख एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक विद्यालय के लिए पांच-पांच हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र)नगरोटा बगवां से मुख्य सम्पर्क मार्ग के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने उच्च पाठशाला बलधर के दो कमरों के निर्माण तथा खेल मैदान के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी, जिला कमेटी के महासचिव श्री मनोज मेहता, श्री मान सिंह, श्री चरित चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री महिन्द्र सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile