शराब के नशे में धुत पुलिस वालों ने जमकर मचाया उत्पात
ज्वालामुखी,13 फरवरी । बीती रात 12 बजे के बाद ज्वालामुखी थाना में तैनात कुछ पुलिस वालों ने बस अड्डे पर जमकर उत्पात मचाया। जिससे पुलिस वालों के खिलाफ नगर के लोगों में भारी रोष है। मिली जानकारी के मुताबिक रात बारह बजे कुछ पुलिस वाले बस अड्डे पर आये उनके साथ होमगार्डस के जवान भी थे। एकाएक वहां पर रेहड़ी वालों व दुकानदारों से बदसलूकी करने लगे, उन्हें गालियां निकालने लगे। आरोप लगाया जा रहा है कि यह लोग शराब के नशे में धुत थे। हालात बिगड़ती देख दुकानदारों ने एस एच ओ सुरेन्दर ठाकुर को फोन किया व मौके पर शराबी पुलिस वालों को नियंत्रित करने के लिये थाना से एक सब इंस्पेक्टर व पुलिस का वाहन भेजा गया। लेकिन यह लोग फिर भी नहीं माने। बाद में दवाब में आकर उन्हें वाहन में बिठाकर थाना लाया गया। वहां भी यह लोग खूब हंगामा करते रहे। बाद में मान मन्नौवल के बाद उन्हें स्टाफ क्वार्टर में भेजा गया। आज सुबह मामले पर गुस्साये दुकानदार बस अड्डे पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रर्दशन की तैयारी करने लगे। लेकिन बाद में इसे स्थिगत कर दिया गया। दरअसल ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन के दखल के बाद दुकानदारों को मनाया गया। उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आशवासन दिया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने आज पुलिस थाना में जाकर अपना विरोध दरज करवाया व दो दिन में कार्रवाई न होने की सूरत में दोबारा अंदोलन करने की पुलिस को चेतावनी दी है। इस बीच लोगों की शिकायत पर मामले पर कार्रवाई करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रदेश के डी जी पी को हिदायत दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले पर तनातनी का महौल बना हुआ है। लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile
ज्वालामुखी,13 फरवरी । बीती रात 12 बजे के बाद ज्वालामुखी थाना में तैनात कुछ पुलिस वालों ने बस अड्डे पर जमकर उत्पात मचाया। जिससे पुलिस वालों के खिलाफ नगर के लोगों में भारी रोष है। मिली जानकारी के मुताबिक रात बारह बजे कुछ पुलिस वाले बस अड्डे पर आये उनके साथ होमगार्डस के जवान भी थे। एकाएक वहां पर रेहड़ी वालों व दुकानदारों से बदसलूकी करने लगे, उन्हें गालियां निकालने लगे। आरोप लगाया जा रहा है कि यह लोग शराब के नशे में धुत थे। हालात बिगड़ती देख दुकानदारों ने एस एच ओ सुरेन्दर ठाकुर को फोन किया व मौके पर शराबी पुलिस वालों को नियंत्रित करने के लिये थाना से एक सब इंस्पेक्टर व पुलिस का वाहन भेजा गया। लेकिन यह लोग फिर भी नहीं माने। बाद में दवाब में आकर उन्हें वाहन में बिठाकर थाना लाया गया। वहां भी यह लोग खूब हंगामा करते रहे। बाद में मान मन्नौवल के बाद उन्हें स्टाफ क्वार्टर में भेजा गया। आज सुबह मामले पर गुस्साये दुकानदार बस अड्डे पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रर्दशन की तैयारी करने लगे। लेकिन बाद में इसे स्थिगत कर दिया गया। दरअसल ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन के दखल के बाद दुकानदारों को मनाया गया। उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आशवासन दिया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने आज पुलिस थाना में जाकर अपना विरोध दरज करवाया व दो दिन में कार्रवाई न होने की सूरत में दोबारा अंदोलन करने की पुलिस को चेतावनी दी है। इस बीच लोगों की शिकायत पर मामले पर कार्रवाई करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रदेश के डी जी पी को हिदायत दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले पर तनातनी का महौल बना हुआ है। लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile