मेरे आगे पीछे कोई नहीं, भ्रष्टाचार मैं ही मिटाऊंगा


भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के सुजानपुर टिहरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हिमाचल में अपनी पहली चुनावी जनसभा में मोदी ने भ्रष्टाचार के मसले पर केन्द्र सरकार की खूब आलोचना की। कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा मेरे जैसा कोई आदमी ही कर सकता है। मेरे आगे पीछे कोई नहीं है।

कांग्रेस करती है जहर की खेती
काले धन को देश में वापस लाए जाने की बात वो लोग कभी नहीं करेंगे जिनका अपना काला धन विदेशों में जमा है। कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा मुझ पर जहर की खेती करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं जबकि सच यह है कि जहर की खेती कांग्रेस करती है। कांग्रेस हमेशा भाई से भाई को लड़ाकर राज करती रही है।
मोदी ने कहा है कि विदेशों में जमा देश के काले धन को वापस लाकर उसका फायदा उन वेतन भोगियों को दिया जाएगा जो आयकर देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी वेतनभोगी ईमानदारी से आयकर चुकाते हैं। लिहाजा काले धन वापस आने पर हम उसका कुछ अंश इन लोगों को देंगे।

तेलंगाना पर भी सरकार को घेरा
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना को लेकर उठे विवाद का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि वहां नफरत के बीज बोने में कांग्रेस का ही हाथ है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड जैसे राज्यों का गठन हुआ था। लेकिन उस समय कहीं नफरत नहीं फैली। उलटे लोगों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। उन्होंने कहा भाजपा नफरत की नहीं प्यार की खेती करती है।

हिमाचल से नाता पुराना
मोदी अपने भाषण के दौरान हिमाचल से अपने रिश्तों की बात करना भी नहीं भूले। प्रदेश के संगठन मंत्री के तौर पर किए गए अपने कार्य के दौर को भी मोदी ने याद किया।

सेब के पेड़ पर उग रहे हैं पैसे
सुजानपुर टिहरा के मैदान में नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र भी किया। वीरभद्र पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते, दूसरी तरफ वीरभद्र सिंह के सेब के पौधों पर पैसे उग रहे हैं।
पहाड़ी राज्यों के लिए बने विकास योजनाऐं
मोदी ने सत्ता में आने की स्थिति में हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में विकास को लेकर अलग से योजनाओं को बनाए जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हिमालयन रेंज में जितने भी राज्य हैं उन सभी के लिए विकास का अलग प्रारूप होना चाहिए। उन्होंने इन राज्यों में रेल नेटवर्क के विस्तार की बात भी कही।
बेरो•ागार चाय बेचकर कमा सकते हैं रोजी
रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में पर्यटन में रोजगार के नए अवसरों की बात की। यह बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने 'चाय वाले' की बात आज भी कर डाली। उनका कहना था कि हिमाचल में रोजगार की तलाश में जुटे युवक चाय के ठेले लगाकर रोजी रोटी कमा सकते हैं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने