उपायुक्त ने किया साहसिक षिविर का समापन
हिमाचल के सात जिलों और देवीलाल विवि सिरसा के युवाओं ने लिया भाग
कुल्लू---- नेहरू युवा केंद्र के क्षेत्रीय साहसिक केंद्र कुल्लू में हिमाचल प्रदेश के सात जिलों तथा चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा हरियाणा के युवाओं के लिए आयोजित साहसिक शिविर बुधवार को यहां देव सदन में संपन्न हो गया। समापन समारोह में जिलाधीश हंसराज चैहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर हंसराज चैहान ने कहा कि साहसिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में कई ऐसे गुण विकसित होते हैं जो उन्हें जीवन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में युवा पीढ़ी पर काफी दबाव रहता है लेकिन उसके लिए अवसरों व संभावनाओं की भी कोई कमी नहीं है। सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करके युवा जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकते हैं।
इससे पहले नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक एवं शिविर के प्रभारी लाल सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया। हरियाणा के युवाओं में संदीप व मीनू को बेस्ट कैंपर घोषित किया गया, जबकि हिमाचल के युवाओं में अनिल चैहान व नीतू को यह पुरस्कार दिया गया। कीप हिमालयन क्लीन कांटेस्ट में सिरसा के जसजीत और हिमाचल के हिमांशु ने बाजी मारी। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए कुशाग्र, वीरेंद्र और हरीश पांडे को पुरस्कृत किया गया। बेहतर समन्वय का पुरस्कार बब्बू ने और अनुशासन का पुरस्कार पुष्पा, पूनम व रमेश ने जीते। सामाजिक कार्य के लिए दीक्षा, लोकनृत्य में हरप्रीत, अनीता व पवन पुरी, खान-पान व्यवस्था में विपुल और सौंदर्य प्रतियोगिता में ज्योति व रेखा ने ईनाम जीते। नन्हें प्रतिभागियों आयुष, विनय व नेहा को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह में नेहरू युवा केंद्र के सहायक निदेशक राजेश शिकारा, रमेश चंदेल, डीपीआरओ शेर सिंह, डीएसओ संजय शर्मा, डा. पीडी लाल, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, डा. कविता बतरा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
हिमाचल के सात जिलों और देवीलाल विवि सिरसा के युवाओं ने लिया भाग
कुल्लू---- नेहरू युवा केंद्र के क्षेत्रीय साहसिक केंद्र कुल्लू में हिमाचल प्रदेश के सात जिलों तथा चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा हरियाणा के युवाओं के लिए आयोजित साहसिक शिविर बुधवार को यहां देव सदन में संपन्न हो गया। समापन समारोह में जिलाधीश हंसराज चैहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर हंसराज चैहान ने कहा कि साहसिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में कई ऐसे गुण विकसित होते हैं जो उन्हें जीवन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में युवा पीढ़ी पर काफी दबाव रहता है लेकिन उसके लिए अवसरों व संभावनाओं की भी कोई कमी नहीं है। सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करके युवा जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकते हैं।
इससे पहले नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक एवं शिविर के प्रभारी लाल सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया। हरियाणा के युवाओं में संदीप व मीनू को बेस्ट कैंपर घोषित किया गया, जबकि हिमाचल के युवाओं में अनिल चैहान व नीतू को यह पुरस्कार दिया गया। कीप हिमालयन क्लीन कांटेस्ट में सिरसा के जसजीत और हिमाचल के हिमांशु ने बाजी मारी। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए कुशाग्र, वीरेंद्र और हरीश पांडे को पुरस्कृत किया गया। बेहतर समन्वय का पुरस्कार बब्बू ने और अनुशासन का पुरस्कार पुष्पा, पूनम व रमेश ने जीते। सामाजिक कार्य के लिए दीक्षा, लोकनृत्य में हरप्रीत, अनीता व पवन पुरी, खान-पान व्यवस्था में विपुल और सौंदर्य प्रतियोगिता में ज्योति व रेखा ने ईनाम जीते। नन्हें प्रतिभागियों आयुष, विनय व नेहा को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह में नेहरू युवा केंद्र के सहायक निदेशक राजेश शिकारा, रमेश चंदेल, डीपीआरओ शेर सिंह, डीएसओ संजय शर्मा, डा. पीडी लाल, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, डा. कविता बतरा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।