मालिनी अवस्थी ने मंत्रमुग्ध किये श्रोता


मालिनी अवस्थी ने मंत्रमुग्ध किये श्रोता

  त्रिगर्त उत्सव के तहत आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम की पहली सांस्कृतिक संध्या पर सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरा। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेखा कपूर भी उपस्थित रहीं। इस मौके भाषा कला विभाग की सचिव पूर्णिमा चौहान, उपायुक्त संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
यह पांच दिवसीय कार्यकम धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में पहली से 5 नवम्बर तक सायं साढ़े 5 बजे से साढ़े 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
मालिनी अवस्थी ने ठुमरी 'नाजुक बईयां क्यों मरोड़ी' से कार्यक्रम की शुरुआत कर समा बांधा। उन्होंने चैती, खमाज राग, ठुमरी-दादरा, पर आधारित बन्दिशें प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हिमाचल प्रदेश भाषा एवं कला विभाग एवं काँगड़ा ज़िला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में त्रिगर्त उत्सव के तहत शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में 2 नबंबर को प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद मुराद अली खान अपनी प्रस्तुति देंगे। 3 नंवबर को सृप्रसिद्ध नृत्यांग्ना पदमश्री चित्रा विश्वेश्वरन की शिष्याएं कुमारी जय कोहीनी और कुमारी विजया श्री बिटल शास्त्रीय नृत्य और 4 नवंबर को हिमाचली लोक संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 5 नवंबर को मशहूर बांसुरी वादक रोनू मजूमदार अपनी प्रस्तुति देंगे।

.0.
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने