रेडमी के-20 और रेडमी के-20 प्रो शिमला में लांच


रेडमी के-20 और रेडमी के-20 प्रो शिमला में लांच

शिमला, 25, जुलाई, 2019 ,  - भारत के नं. 1 स्मार्टफोन ब्रांड, शाओमी  ने आज अपने सराहनीय रेडमी के-20 सीरीज़ के स्मार्टफोंस - रेडमी के-20 और रेडमी के-20 प्रो की घोशणा की, जो रेडमी सब-ब्रांड में इसकी पहली फ्लैगशिप सीरीज़ है। रेडमी के-20 और के-20 प्रो दोनों डिवाईसेस में लेटेस्ट टेक्नालाजी के साथ फ्लैगशिप , हाई-एण्ड यूज़र अनुभव का वायदा करते हैं। रेडमी के20 सीरीज़ दौड़ में सबसे आगे रहेगी और यह उन लोगों को आकर्शित करेगी, जो हर दिन सबसे उत्तम परफार्मेंस चाहते हैं। रेडमी के-20 और रेडमी के-20 प्रो में 16.2 सेमी. (6.39) 19.59 फुल एचडी एमोलेड होराईज़न डिस्प्ले है, जिसमें चारों तरफ सबसे कम बेज़ेल हैं। 20 मेगापिक्सल के पाप-अप सेल्फी कैमरा के साथ रेडमी के-20 सीरीज़ में 91.9 प्रतिषत का बेहतरीन स्क्रीन-टू-बाडी अनुपात है, रेडमी के-20 सीरीज़ में खूबसूरत औरा प्राईम डिज़ाईन लैंग्वेज़ का उपयोग किया गया है, इसमें पल्सेटिंग नोटिफिकेषन एलईडी पाप-अप कैमरा मैकेनिज़्म (कम से कम 300,000 बार काम करने के लिए टेस्टेड) में सबसे ऊपर स्थित है तथा कैमरा माड्यूल के चारों ओर हैलो रिंग है। इसमें 4000 एमएएच की विषाल बैटरी है, जो सामान्य उपयोग करने पर 2 दिनों तक चलती है। दोनों फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी का हेडफोन जैक और फास्ट चार्ज सपोर्ट है। रेडमी के20 सीरीज़ में क्वालिटी के सर्वोच्च मापदंडों का उपयोग किया गया है। मनु जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, शाओमी इंडिया एवं वाईस प्रेसिडेंट, शाओमी ने कहा, ''हम भारत में रेडमी के-20 सीरीज़ लान्च करके बहुत उत्साहित हैं। रेडमी के-20 सीरीज़ के दोनों फोन के साथ 18 वाट का चार्जर और 999 रु. का प्रीमियम हार्ड केस बाक्स में आएगा। रेडमी के-20 प्रो 6जीबी 128जीबी वैरिएंट के लिए 27,999 रु. में और 8जीबी 256जीबी वैरिएंट के लिए 30,999 रु. में लान्च किया गया है।रेडमी के-20, 6 जीबी 64जीबी वैरिएंट के लिए 21,999 रु. में और 6जीबी128 जीबी वैरिएंट के लिए 23,999 रु. में लान्च किया गया है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने