रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट (Private Part) को तांबे के तार से सिल दिया. पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध बनाती है. इसी शक के चलते उसने पहले पत्नी को जमकर पीटा, उसके हाथ-पांव चारपाई से बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह चिल्ला न सके और फिर बिजली के तार के अंदर से तांबे का तार निकाला और उसके प्राइवेट पार्ट को सिल दिया. इसके बाद उसने पत्नी का हाथ पांव खोले और वहां से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद महिला ने अपनी मां को फोन किया और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उसके घरवाले पहुंचे और महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जब पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर महिला से पूरा घटनाक्रम सुना तो उनके भी हाथ पांव फूल गए. एसपी शगुन गौतम ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया.घटना रामपुर जिले के मिलक कोतवाली थानाक्षेत्र की है, जहां के एक गांव में रहने वाला युवक मजदूरी करता है. दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. पत्नी ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति की हरकतें बहुत अजीब थीं. वह हमेशा ही उसके ऊपर शक करता था.उसे किसी भी शख्स से बात नहीं करने देता था. उसका मोबाइल चेक करता रहता था और हमेशा उसके ऊपर नजर रखता था.