पीने को पानी नहीं,महंगाई से राशन महंगा, बेरोज़गारों को रोज़गार नहीं,करोना से3000 लोग मर गए और भाजपा सत्ता का जश्न मना रही-दीपक शर्मा
**कांग्रेस प्रवक्ता बोले- यह भाजपा का स्वार्थी-निर्लज चेहरा है**
गर्मियों के मौसम शुरू होते ही पेयजल संकट से जनता परेशान हो चुकी है।प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पेयजल संकट की शिकायतें आ रही हैं।लेकिन विभाग फर्जी दावे पेश कर चैन से बैठा है।यह कहना है हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा का।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दो महीने पहले सरकार को पेयजल संकट के प्रति चेताया था ताकि जलशक्ति विभाह समय रहते सभी तैयारियां कर ले लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण अब जनता को पेयजल के गम्भीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोना से बचने हेतु सरकार कह रही है कि बार बार हाथ धोएं।जब पानी ही नहीं जाए तो जनता हाथ किस चीज़ से धोएगी।उन्होंने कहा कि हर घर में नल और 24 घण्टे जल के सरकार दावे कर रही थी लेकिन यह दावे मात्र जुमले साबित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गांधी हेल्पलाइन पर करोना के अतिरिक्त अन्य समस्याओं की भी जनता शिकायतें कर रही है।गत तीन दिनों दे तीन दर्जन के करीब शिकायतें पेयजल संकट की हैं।उन्होंने कहा कि खास कर हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना,कांगड़ा और मंडी ज़िला से अधिकतर शिकायतें पेयजल संकट की आ रही हैं।उन्होंने सरकार से मांग की कि शीघ्र जलसंकट को दूर किया जाए और जनता को पेयजल उपलब्ध करवाया जाए।अगर सरकार ने शीघ्र इस ओर कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जनता पेयजल संकट से परेशान है,महंगाई की वजह से राशन खरीदना मुश्किल हो गया है।बेरोज़गार आय का साधन न होने की वजह से परेशान है।किसान फसल का उचित मूल्य न मिलने से परेशान है।छोटा व्यापारी जीएसटी से परेशान है।होटल व्यवसायी कारोबार ठप्प होने से परेशान है।करोना महामारी से लोग मर रहे हैं।प्रदेश के तीन हज़ार लोगों को हम खो चुके हैं लेकिन मातम के इस माहौल में भाजपा सरकार जनता की इन सब परेशानियों को अनदेखा कर सत्ता के जश्न में मशगूल है।यह भाजपा सरकार की निर्लज्जता एवम स्वार्थी चेहरे को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकहितकारी राज्य की मूल भावना को भूल चुकी है और चन्द बड़े घरानों एवम माफिया के चंगुल में फंसी है।