45 से अधिक आयुवर्ग के साथ 18-44 को भी आज मिलेगी वैक्सीन
कांगड़ा जिला में शुक्रवार को दोनों वर्गों के लिए 194 केंद्र निर्धारित
18-44 के लिए 87 तथा 45 वर्ष से अधिक वालों के लिए 107 सेंटर निर्धारित
धर्मशाला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में शुक्रवार को 18 से 44 आयुवर्ग तथा 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स व प्राथमिकता सूची वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीन के लिए एक अतिरिक्त दिन का प्रावधान किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जा सके। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कुल 194 केंद्रों पर वैक्सीन के सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग के लिए 87 केंद्र स्थापित किए जाएंगे जबकि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 107 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित किए जाए इस के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिये सीएचसी धीरा, पीएचसी रझूं, पीएचसी नौरा, एचएससी डरोह, एचएससी सलोह, एचएससी सलेटी, सीएच डाडासिबा, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी सुनेहत, ईएसआई टैरेस, पीएचसी परागपुर, पीएचसी ढलियारा, सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी भरमाड़, सीएचसी रे, एचएससी थेहड, एचएससी लथियाल स्थापित किए गए हैं।
इसके अलावा सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, एचसी सुलियाली, और सीएचसी खैरियां, एचएससी मोली चैक, एचएससी पट्टी, एचएससी डाढ़, एचएससी खुर्दपट्ट, एचएससी टिकरी, एचएससी नागटा, सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, पीएचसी बडूखर, जीएचएस इंदपुर, एचएससी मेहवाल, एचसी घलौर, एचसी शिवनाथ, एचएससी हरेड, एचएससी मंझोटी, एचएससी खडानाल, एचएससी धानग, एचएससी माहलपट्ट, एचएससी भरदरैना, एचएससी ग्वालटिक्कर, एचएससी तारा, एचएससी पांजला, एचएससी सेहल, एचएससी गिरथोली, एचएससी संसाई, एचएससी मंधेड, पीएचसी बंडियां, पीएचसी तिनबड़, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, एचएससी थारू, पीएचसी सेराथाना, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एचएससी हरनोटा, एचएससी खब्बल, एचएससी सकड़ी, एचएससी अनूही, एचएससी हारियां, एचएससी भटेच, पीएचसी दरीणी, एचएससी भित्तलू, पीएचसी डढम्भ, सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी जालग, पीएचसी जगरूपनगर, पीएचसी कोटलू, एचएससी बैरागढ़, एचएससी डूहक, एचएससी आलमपुर, एमसीएच तियारा, एचएससी तरसूंह, एमसीएच इच्छी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौलतपुर, एचएससी सुक्कड़, एचएससी सहोड़ा, एचएससी रजियाना, एचएससी राजल, एचएससी पलेरा रानिताल तथा पीएचसी जनयानकड में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 45 साल से अधिक के आयुवर्ग को 25 जून को 107 स्थान पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी गढ़, पीएचसी नौरा, पीएचसी फरेर, पीएचसी जींद, एचएससी घनेटा, एचएससी पुन्नर, सीएच डाडासिबा, ईएसआई टैरेस, पीएचसी परागपुर, पीएचसी ढलियारा, सीएच गरली, पीएचसी सुनेहत, सीएचसी कस्बा कोटला, एचएससी टिप्परी, एचएससी सलेटी, एचएससी रोडी खोडी, एचएससी शांतला, एचएससी डंगरेला, एचएससी सुखाड, सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी धमेटा, एचएससी बरोट बंसाल, पीएचसी बरंडा, पीएचसी रिन्ना, पीएचसी लदोडी, एचएससी सुक्कड, सीएच नूरपुर, एमसीएच गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, एमसीएस बनूरी, पीएचसी कंडबाड़ी, पीएचसी मनियाड़ा, एचएससी मैंझा, एचएससी मझैरना, एचएससी सुंगल, एचएससी उआना, एचएससी घार, रोटरी भवन पालमपुर, सीएच इंदौरा, पीएचसी पराल, पीएचसी हगवाल, पीएचसी बडूखर, एचएससी काठगढ़, एचएससी तियोरा, एचएससी गांदरा, एचएससी इंदपुर, सीएच देहरा, पीएचसी धनोट, पीएचसी द्रकाटा, सीएचसी सिल्ह, एचएससी सलाकड, एचएससी कमलोटा, पीएचसी महाकाल, सीएच बैजनाथ, सीएच चढ़ियार, सीएचसी बीड़, आरएएच पपरोला, पीएचसी दलीपनगर, पीएचसी तरमेहड़, पीएचीसी मोलग, एचएससी नलोटा, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, एचएससी बलधर, एचएससी ठारू, एचएससी सुनेहड़, एचएससी योल, एचएससी तंगरोटी, एचएससी उथडाग्रां, एचएससी सद्दूं बरगं्रा, एचएससी पठियार, एचएससी कवाडी, एचएससी भुनेर, एचएससी मलां, एमसीएच जवाली, पीएचसी चलवाड़ा, एचएससी हरनोटा, एचएससी सिरमनी, एचएससी अनूही, सीएच शाहपुर, एचएससी नागनपट्ट, एचएससी भडियारा, एचएससी लदवाड़ा, एचएससी प्रेई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, सीएच थुरल पीएचसी लम्बागांव, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी जालग, पीएचसी जगरूपनगर, पीएचसी जालग, पीएचसी कोटलू, एचएससी डूहक, एचएससी बैरागढ़, एमसीएच तियारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ी, सीएचसी लंज, पीएचसी बगली, एचएससी सकोट, एचएससी पुराना कांगड़ा, टंडल क्लब कांगड़ा तथा लाईब्रेरी टांडा में 45 साल से अधिक के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
कांगड़ा जिला में शुक्रवार को दोनों वर्गों के लिए 194 केंद्र निर्धारित
18-44 के लिए 87 तथा 45 वर्ष से अधिक वालों के लिए 107 सेंटर निर्धारित
धर्मशाला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में शुक्रवार को 18 से 44 आयुवर्ग तथा 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स व प्राथमिकता सूची वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीन के लिए एक अतिरिक्त दिन का प्रावधान किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जा सके। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कुल 194 केंद्रों पर वैक्सीन के सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग के लिए 87 केंद्र स्थापित किए जाएंगे जबकि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 107 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित किए जाए इस के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिये सीएचसी धीरा, पीएचसी रझूं, पीएचसी नौरा, एचएससी डरोह, एचएससी सलोह, एचएससी सलेटी, सीएच डाडासिबा, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी सुनेहत, ईएसआई टैरेस, पीएचसी परागपुर, पीएचसी ढलियारा, सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी भरमाड़, सीएचसी रे, एचएससी थेहड, एचएससी लथियाल स्थापित किए गए हैं।
इसके अलावा सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, एचसी सुलियाली, और सीएचसी खैरियां, एचएससी मोली चैक, एचएससी पट्टी, एचएससी डाढ़, एचएससी खुर्दपट्ट, एचएससी टिकरी, एचएससी नागटा, सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, पीएचसी बडूखर, जीएचएस इंदपुर, एचएससी मेहवाल, एचसी घलौर, एचसी शिवनाथ, एचएससी हरेड, एचएससी मंझोटी, एचएससी खडानाल, एचएससी धानग, एचएससी माहलपट्ट, एचएससी भरदरैना, एचएससी ग्वालटिक्कर, एचएससी तारा, एचएससी पांजला, एचएससी सेहल, एचएससी गिरथोली, एचएससी संसाई, एचएससी मंधेड, पीएचसी बंडियां, पीएचसी तिनबड़, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, एचएससी थारू, पीएचसी सेराथाना, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एचएससी हरनोटा, एचएससी खब्बल, एचएससी सकड़ी, एचएससी अनूही, एचएससी हारियां, एचएससी भटेच, पीएचसी दरीणी, एचएससी भित्तलू, पीएचसी डढम्भ, सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी जालग, पीएचसी जगरूपनगर, पीएचसी कोटलू, एचएससी बैरागढ़, एचएससी डूहक, एचएससी आलमपुर, एमसीएच तियारा, एचएससी तरसूंह, एमसीएच इच्छी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौलतपुर, एचएससी सुक्कड़, एचएससी सहोड़ा, एचएससी रजियाना, एचएससी राजल, एचएससी पलेरा रानिताल तथा पीएचसी जनयानकड में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 45 साल से अधिक के आयुवर्ग को 25 जून को 107 स्थान पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी गढ़, पीएचसी नौरा, पीएचसी फरेर, पीएचसी जींद, एचएससी घनेटा, एचएससी पुन्नर, सीएच डाडासिबा, ईएसआई टैरेस, पीएचसी परागपुर, पीएचसी ढलियारा, सीएच गरली, पीएचसी सुनेहत, सीएचसी कस्बा कोटला, एचएससी टिप्परी, एचएससी सलेटी, एचएससी रोडी खोडी, एचएससी शांतला, एचएससी डंगरेला, एचएससी सुखाड, सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी धमेटा, एचएससी बरोट बंसाल, पीएचसी बरंडा, पीएचसी रिन्ना, पीएचसी लदोडी, एचएससी सुक्कड, सीएच नूरपुर, एमसीएच गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, एमसीएस बनूरी, पीएचसी कंडबाड़ी, पीएचसी मनियाड़ा, एचएससी मैंझा, एचएससी मझैरना, एचएससी सुंगल, एचएससी उआना, एचएससी घार, रोटरी भवन पालमपुर, सीएच इंदौरा, पीएचसी पराल, पीएचसी हगवाल, पीएचसी बडूखर, एचएससी काठगढ़, एचएससी तियोरा, एचएससी गांदरा, एचएससी इंदपुर, सीएच देहरा, पीएचसी धनोट, पीएचसी द्रकाटा, सीएचसी सिल्ह, एचएससी सलाकड, एचएससी कमलोटा, पीएचसी महाकाल, सीएच बैजनाथ, सीएच चढ़ियार, सीएचसी बीड़, आरएएच पपरोला, पीएचसी दलीपनगर, पीएचसी तरमेहड़, पीएचीसी मोलग, एचएससी नलोटा, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, एचएससी बलधर, एचएससी ठारू, एचएससी सुनेहड़, एचएससी योल, एचएससी तंगरोटी, एचएससी उथडाग्रां, एचएससी सद्दूं बरगं्रा, एचएससी पठियार, एचएससी कवाडी, एचएससी भुनेर, एचएससी मलां, एमसीएच जवाली, पीएचसी चलवाड़ा, एचएससी हरनोटा, एचएससी सिरमनी, एचएससी अनूही, सीएच शाहपुर, एचएससी नागनपट्ट, एचएससी भडियारा, एचएससी लदवाड़ा, एचएससी प्रेई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, सीएच थुरल पीएचसी लम्बागांव, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी जालग, पीएचसी जगरूपनगर, पीएचसी जालग, पीएचसी कोटलू, एचएससी डूहक, एचएससी बैरागढ़, एमसीएच तियारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ी, सीएचसी लंज, पीएचसी बगली, एचएससी सकोट, एचएससी पुराना कांगड़ा, टंडल क्लब कांगड़ा तथा लाईब्रेरी टांडा में 45 साल से अधिक के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।