शनिवार को 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए 68 टीकाकरण केन्द्र स्थापित


शनिवार को 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए 68 टीकाकरण केन्द्र स्थापित
   धर्मशाला, 25 जून। (विजयेन्दर शर्मा)   ।   कांगड़ा जिला में शनिवार को 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स व प्राथमिकता सूची वाले लोगों को 68  टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने  बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
      उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में यह वैक्सीन सीएच भवारना, सीएचसी सुलह, सीएचसी धीरा, पीएचसी गढ़, एचएससी सपरूल, एचएससी बोधा, सीएच डाडासीबा, सीएचसी पीरसलूही, पीएचसी बारी, एचएससी सैरी, एचएससी नलसूहा, एचएससी समनोली, एचएससी चनौर, एचएससी चपलाह, एचएससी घलौरी, एचएससी सवाना नैहरनपुखर, एचएससी  खानपुर, सीएच फतेहपुर, सीएचसी रे-एक, सीएचसी रेहन, सीएच नूरपुर, एचएससी चलाण, एचएससी लोहना, एचएससी जण्डपुर, एचएससी राजपुर, एचएससी बेला इन्दौरा, एचएससी घराण, एचएससी मंदौल, एचएसी मिलवां, एचएससी सहोड़ा, सीएच ज्वालामुखी, सीएचसी मझीण, एसएचसी कुठियाड़ा, एचएससी सुराणी, पीएचसी बंधियाण, एसएचसी पंजैला, एचएससीभ् भुलाणा, सीएच नगरोटा बगवां, सीएचसी बरोह, पीएचसी चामुण्डा, पीएचसी कण्डी, बराना, खलेड, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एमसीएच ज्वाली, सीएचसी कुठेड़, एमसीएच कोटला, कम्युनिटी हॉल धर्मशाला, डाडअम्ब, नेरटी, भटेच, मनेई, बसनूर, सीएच थुरल, पीएचसी लम्बागांव, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी जालग, भहेड़ी, रोपड़ी, एचएससी कोहना, एमसीएच टीहरा, तकीपुर, शीला, तरसूंह, टंडन क्लब कांगड़ा, लाईब्रेरी टांडा, एमएच पालमपुर में आर्मी के लिए टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा।

Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने