एक जुलाई को 70 स्थानों पर लगाई जाएगी वैक्सीन - उपायुक्त
धर्मशाला, 30 जून- (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांगड़ा में एक जुलाई वीरवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 70 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह और पीएचसी गढ़, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, सीएच गरली, इएसआई टैरेस, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा और सीएचसी पीरसलूही, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी बासा बजीरा, पीएचसी रिन्ना, सीएच नूरपुर और थ्योरा भलंू, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, एचएससी उरना और एचएससी खंजराऊं, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी बडूखर, पीएचसी पराल एचएससी थपकौर, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, बौण भट्टी, एचएससी कंडियाड़, एएचसी गुलेर, एएचसी रेंटा और एचएससी सिहोरपेन, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढ़ियार, एचएससी मुल्थान, पीएचसी सरमोलग, सीएचसी बीड़ में वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसके अलावा नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी चुगेड़ा, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएच ज्वाली, पीएचसी कोटला, सीएचसी कुठेड़, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एचएससी करडयाल, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी लदवाड़ा, एचएससी भितलू, एचएससी करेरी, एचएससी मनेड़, एचएससी अनसूई, सामुदायिक भवन धर्मशाला और पीएचसी मैक्लोड़गंज, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, एचएससी हलेड़कलां, एचएससी रजियाणा, तकीपुर, खनियारा सोकणी दा कोट,एचएससी थाना बड़ग्रां, टंडन क्लब कांगड़ा, एचएससी शीला और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
धर्मशाला, 30 जून- (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांगड़ा में एक जुलाई वीरवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 70 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह और पीएचसी गढ़, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, सीएच गरली, इएसआई टैरेस, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा और सीएचसी पीरसलूही, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी बासा बजीरा, पीएचसी रिन्ना, सीएच नूरपुर और थ्योरा भलंू, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, एचएससी उरना और एचएससी खंजराऊं, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी बडूखर, पीएचसी पराल एचएससी थपकौर, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, बौण भट्टी, एचएससी कंडियाड़, एएचसी गुलेर, एएचसी रेंटा और एचएससी सिहोरपेन, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढ़ियार, एचएससी मुल्थान, पीएचसी सरमोलग, सीएचसी बीड़ में वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसके अलावा नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी चुगेड़ा, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएच ज्वाली, पीएचसी कोटला, सीएचसी कुठेड़, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एचएससी करडयाल, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी लदवाड़ा, एचएससी भितलू, एचएससी करेरी, एचएससी मनेड़, एचएससी अनसूई, सामुदायिक भवन धर्मशाला और पीएचसी मैक्लोड़गंज, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, एचएससी हलेड़कलां, एचएससी रजियाणा, तकीपुर, खनियारा सोकणी दा कोट,एचएससी थाना बड़ग्रां, टंडन क्लब कांगड़ा, एचएससी शीला और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।