ज्वालामुखी , 25 जून ( विजयेन्दर शर्मा ) । मधुमखियों के हमले से बुरी तरह घायल हुई 78 वर्षीय वृद्ध महिला ने ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक वृद्ध महिला की पहचान विमला देवी निवासी दवकेड डाकघर मझींन खुंडिया के रुप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिमला देवी पत्नी स्वर्गीय भगत राम निवासी दवकेड अपने घर के नजदीक खेतों में काम कर रही थी कि इसी बीच मधुमखियों के झुंड ने उस पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला को मधुमखियों ने बुरी तरह से काट खाया था। महिला के शोर मचाने के बाद परिवार के सदस्य घर से निकलकर उसे बचाने के लिए खेतों की ओर भागे। बताया जा रहा है कि इस दौरान परिजन तुरन्त इलाज के लिए महिला को मझींन स्थित एक क्लिनिक में उपचार के लिए ले गए, लेकिन उसकी हालत खराब होने के चलते स्थानीय डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी। वहीं इसी बीच ज्वालाजी अस्पताल पहुंचने से पहले ही वृद्ध महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शूरु कर दी है।
बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही मामले को लेकर सबंधित परिजनों के बयान कलमबद्ध कर रही है।
8219437658 Mobile