केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध करवाने बारे देरी से लिया गया सही फैसला-कांग्रेस
**दीपक शर्मा बोले-अब राज्य सरकार युद्धस्तर पर वैक्सीन लगवाए**
कांगड़ा , 08 जून: (विजयेन्दर शर्मा) । केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवाने बारे लिया गया फैसला हालांकि काफी देरी से लिया गया है लेकिन स्वागत योग्य है।यह फैसला बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी दो माह से केंद्र सरकार को सुझाव दे रहे थे कि वैक्सीन मामले पर सरकार राजनीति न करे और राज्यों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवाए।इस बारे में राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश की कांग्रेस ने सरकार पर दबाब बनाया हुआ था लेकिन सरकार पूर्वाग्रहों से ग्रसित होने के कारण इस बारे फैसला लेने में उदासीन रवैया अपनाए हुए थी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वैक्सीन मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी संज्ञान लेने के बाद सरकार घिर चुकी थी।जब सुप्रीम कोर्ट ने वैक्सीन के लिए रखे गए 35हज़ार करोड़ रुपए का हिसाब मांगने की बात कही तो सरकार को मजबूर होना पड़ा।उन्होंने कहा कि चाहे मजबूरी में ही मोदी सरकार ने राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला लिया हो लेकिन यह स्वागत योग्य है।उन्होंने कहा कि यह देश की जनता की सुरक्षा और स्वास्थ से जुड़ा हुआ अहम विषय था जिस पर सरकार को राजनीतिक रूप में नहीं बल्कि सामाजिक रूप में जनहित को ध्यान में रख कर फैसला लेने की ज़रूरत थी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अब जब केंद्र सरकार ने राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला कर लिया है।हिमाचल सरकार को चाहिए कि युद्धस्तर पर प्रदेश के तमाम लोगों को वेक्सीन लगवाने का अभियान शुरू करे।उन्होंने कहा कि सरकार की गम्भीरता तब मानी जायेगी अगर सरकार आगामी दो माह में प्रदेश के हर नागरिक को वैक्सीन लगवा कर शतप्रतिशत वेक्सिनेशन कर दे।इसके लिए सरकार को गम्भीरता के साथ अभियान चलाने की आवश्यकता है।दीपक शर्मा ने कहा कि करोना की दूसरी लहर में कमी आने के बावजूद पूरी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।जहां आमजनता को भी एहतियात रखना होगा वहीं राज्य सरकार को भी विशेष कार्ययोजना बनानी होगी ताकि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बचाव के उपाय किए जा सकें।