अब की बार न हो चूक बताने आया कोरोना भूत....

अब की बार न हो चूक बताने आया कोरोना भूत....
देहरा और सुनेहत में किया लोगों को जागरुक
देहरा 8 जून (विजयेन्दर शर्मा) । : जिले में कोरोना संक्रमण की गति में कमी आने और बाजार खुलने की अवधि बढ़ने से कईं स्थानों में लोग कोरोना नियमों को हलके में लेते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने देहरा में लोगों को आगाह किया कि अब की बार न हो कोई चूक, बताने आया कोरोना भूत। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार पुरुषोतम कुमार ने आज देहरा बाजार एवं सुनेहत में लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए उन्हें नियमों का पालन करने का संदेश दिया। कोरोना भूत ने बताया कि यदि हम पूरी सावधानी बरतते हुए प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का निष्ठा से पालन करेंगें तभी कोरोना से बच पांएगे, इसलिए इस बार हमारे व्यवहार में कोई भी चूक न हो।
कोरोना भूत ने बाजार में भीड़-भाग वाले क्षेत्रों में जाकर लोगों को सजक रहते हुए जिम्मेदारी से व्यवहार करने का संदेश दिया। कोरोना भूत ने देहरा बाजार एवं सुनेहत में घूम कर लोगों को मास्क, दो गज की दूरी, हाथों की बार-बार सफाई, चहरे एवं नाक को न छूने का संदेश दिया। कोरोना के लक्ष्ण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच कराने और संक्रमित पाए जाने पर सकारात्मक मनोबल के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई उपचार पद्धति का पालन करने की बात कोरोना भूत ने कही।
कोरोना भूत के माध्यम से प्रचार के इस माध्यम की स्थानीय लोगों और दूकानदारों ने बहुत सराहना की। देहरा बाजार में कन्फेक्शनरी विक्रेता अर्जुन वालिया, सब्जी विक्रेता अमित वालिया व पतंजली उत्पाद विक्रेता राघव ने कहा कि लोगों को बार-बार कोरोना उपयुक्त व्यवहार के बारे में आग्रह करना पड़ता है, लेकिन कोरोना भूत के प्रचार का प्रभाव स्वतः ही सब पर दिख रहा था।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने