धर्म-आस्था-विश्वास की लूट पर मौन क्यों हैं चंदा जीवी-कांग्रेस
ज्वालामुखी , 20 जून (विजयेन्दर शर्मा) । राममंदिर जन्मभूमि से सम्वन्धित ज़मीन खरीद में हर रोज़ भ्र्ष्टाचार के नए सबूत सामने आ रहे हैं।अयोध्या के महापौर का एक और मामला सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई है कि देश की जनता से करोड़ों रुपए इकट्ठा करके जनआस्था के साथ खिलवाड़ किया गया।इस तरह के खुलासे होने पर चन्दाजीवी चुप क्यों हैं।
यह स्वाल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज भाजपा से किया।उन्होंने कहा कि 79 दिन में 1250 प्रतिशत की बढ़ौतरी करके ज़मीन रामजन्मभूमि को जिस व्यक्ति दे दी वो कोई और नहीं बल्कि भाजपा के अयोध्या के महापौर के ही सगे सम्वन्धी निकले।इससे पहले भी पांच करोड़ की ज़मीन खरीद कर पवंच मिंट बात ही 18 करोड़ में रामजन्मभूमि को देने का खुलासा हुआ था।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह देश की करोड़ों जनता की आस्था,विश्वास की लूट है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद भाजपा खामोश है और इस विषय पर मौन धारण किए हुए है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चन्दाजीवी धर्म,आस्था के नाम पर विश्वासघात कर रहे हैं।करोड़ों रुपए के चंदे का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन सरकारें चुप हैं।भाजपा नेतवन ने मौन धारण कर रखा है।कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने किसी भी क्षेत्र को लूटने से नहीं छोड़ा।छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर लूट की गई।शहीदों के ताबूद-कफ़न तक कि लूट की गई।देश की परिसम्पत्तियों को बेचने में लूट हुई,करोना संकट में लूट हुई,नोटबन्दी और जीएसटी में लूट हुई।महंगाई बढा कर,डीज़ल- पेट्रोल की।कीमतें बढा कर लूट जारी है।कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़ी बड़ी विदेशी कम्पनियों के हाथों में देशहित बेचने का क्रम जारी है।उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहलीबार हो रहा है कि चौमुखी विकास की जगह चौमुखी विनाश का दौर चल रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह देश को लुटने नहीं देगी।देशहित में जनांदोलन किए जाएंगे और भाजपा की तानाशाही, भृष्टाचारी सोच को बेनकाब किया जाएगा।
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366