ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हेल्थ क्लिनिक को भेंट

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हेल्थ क्लिनिक को भेंट
    ज्वालामुखी , 21  जून (विजयेन्दर शर्मा) ।    लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने सर्वव्यापी महामारी में भी अपनी पेशेवर गतिविधियों को जारी रखते हुए संस्थान ने एवं लाला उधो दास नरूला पारिवारिक ट्रस्ट के द्वारा सचांलित आधुनिक हेल्थ क्लिनिक की आज निर्जला एकादशी के शुभ अबसर पर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में निवसीय भारतीय शेफाली गांधी तथा फार्मासिस्ट सोनल व्यास एवं. उनके साथी द्वारा यह ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया गया , जोकि  स्थानीय मरीजों के उपचार मदद हेतु भेंट किया गया I यह जानकारी हेल्थ वैन कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर (डॉ.) एम. एस. आशावत लॉरेट फार्मेसी संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य ने देते हुए बताया की इस वैन को लगभग पिछले तीन सालों से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य उपचार हेतु घर घर जाके स्वास्थ्य जांच मुफ्त की जाती है I जिसका संचालन वरिष्ठ  डॉ. के के रतन द्वारा किया जाता है और साथ ही साथ स्वास्थ्य जांच हेतु हेल्थ बैंक डाटा बनाया जाता है I इस ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हेल्थ क्लिनिक को भेंट के दौरान लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) रण सिंह ने बताया लॉरेट फार्मेसी संस्थान का उद्देश्य हमेशा ही जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देते रहना है और इस कोरोना  जैसी सर्वव्यापी महामारी में भी अपनी सेवाएं देता रहेगा I
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने