पेंशनभोगियों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन-कांग्रेस
धर्मशाला, 21 जून। ( विजयेन्दर शर्मा ) । हिमाचल भाजपा सरकार ने प्रदेश के पेंशनभोगियों की समस्याओं के प्रति उदासीनता दिखाई है।पिछले एक वर्ष से इन्हें मंहगाई भत्ता देने में सरकार नाकाम रही है।सरकार की यह अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखना सरकार का दायित्व होता है।लेकिन भाजपा सरकार ने अपने दायित्व की पूर्ति नहीं की और पेंशनभोगियों की समस्याओं के प्रति लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाया।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोना संकट के चलते पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र की आगामी सितंबर माह तक छूट मिलनी चाहिए।यह जायज़ मांग है।उन्होंने कहा कि सरकार ने जनवरी2020 से जून2021तक महंगाई भत्ते की किश्तें बन्द कर दी हैं।यह किश्तें बरिष्ठ नागरिकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जारी की जानी चाहिए।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग की अनदेखी की है और किसी भी स्तर पर किसी भी वर्ग का कोई ख़्याल नहीं रखा।किसान,बागवान,मजदूर,बेरोज़गार, छोटा व्यापारी,मध्यम बर्ग,कर्मचारी वर्ग,होटल व्यवसायी, टेक्सी ऑपरेटर, टेक्सी ड्राइवर,छात्र, युबा,सभी वर्गों की अनेक समस्याएं हैं और यह सभी वर्ग सरकार से अपनी समस्याओं को लेकर वर्षों से लगातार गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने किसी भी बर्ग की समस्याओं के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई।यह दुर्भाग्यपूर्ण है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार संवेदनशीलता दिखाए और लोककल्याण की मूल भावना का पालन करे ताकि आमजन को लाभ प्राप्त हो सके।