जोनल अस्पताल धर्मशाला के शभागार में चिकित्सा अधिकारिओं की मीटिंग


धर्मशाला, 22 जून   (विजयेन्दर शर्मा) । धर्मशाला अस्पताल कोविड डी नोटिफाइड होने के तुरन्त बाद आज जोनल अस्पताल धर्मशाला के शभागार में चिकित्सा अधिकारिओं की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुऐ! बरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए कि अस्पताल में अाने बाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े!आज से सभी ओपीडी शुरू कर दीं गई हैं!इस अवसर पर डॉ. अजय दत्ता बरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे!

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने