वरिष्ठ सम्पादक डॉ. रणजीत सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त

वरिष्ठ सम्पादक डॉ. रणजीत सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त
   धर्मशाला, 22 जून   (विजयेन्दर शर्मा) ।   सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के वरिष्ठ सम्पादक, डॉ. रणजीत सिंह राणा के निधन पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक अजय पाराशर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी सुभाष कटोच, नसीम बाला, मनोज सूद, चंदन आनंद, अनिल धीमान, सहायक सूचना अधिकारी संदीप कुमार, अनिल कुमार सहित समस्त कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। डॉ. राणा का मंगलवार प्रातः पीजीआई चण्डीगढ़ में निधन हो गया था।
   सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेनाएं व्यक्त करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
    सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया और विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
    उप निदेशक अजय पाराशर ने डॉ. रणजीत सिंह राणा को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि राणा ने विभाग को अपनी मूल्यवान सेवाएं प्रदान की हैं, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. राणा मित्रतापूर्ण और मिलनसार व्यक्ति थे, जिन्होंने लम्बे समय तक विभाग के लिए कार्य किया। डॉ. राणा सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे और शिमला से चलाई जा रही गैर सरकारी अभिभावक संस्था उड़ान के संस्थापक थे।
-0-
23 जून को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
 धर्मशाला, 22 जून   (विजयेन्दर शर्मा) ।  -सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, मैक्लोड़गंज, अभिषेक कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी तोतारानी-स्तोवरी फीडर में उपकेंद्र में स्थापित उपकरणों के सामान्य रखरखाव और पेड़ की शाखाओं की कांट-छांट के कारण तोतारानी, स्तोवरी, चांदमारी, बरनेट, रौण इत्यादि क्षेत्रों में 23 जून, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य के पूरा होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
  उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने