हिमाचल स्टील एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

हिमाचल स्टील एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

             शिमला, 22 जून  ( विजयेन्दर  शर्मा )      हिमाचल स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज गर्ग ने आज यहां एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चैक भंेट किया।

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए एसोसिएशन का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह का अंशदान संकट के समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सचिव राजीव, अम्ब स्टील के पंकज खटान और जय भारत स्टील के संजय जैन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने