कोरोना के डर से लोग एक दूसरे से दूरियां बनाकर रहते हैं वहीं डॉ. रूबी नेे मानवता भरा सरहानीय कार्य किया


धर्मशाला  12 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।   दाड़ी मेला ग्राउंड के साथ लगी सब्जियों की दुकानों के पास सुबह एक नोजवान व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ी और वे सड़क पर ही गिर गया। वहां सब्जी खरीदने आईं! डॉ.रूबी भारद्वाज ने उस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर व एम्बुलेंस की व्यवस्था करके ज़ोनल हॉस्पिटल धर्मशाला भेजा! डॉ. रूबी भारद्वाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदल में बतौर चिकित्सक कार्यरत हैं। आज जहां कोरोना के डर से लोग एक दूसरे से दूरियां बनाकर रहते हैं वहीं डॉ. रूबी नेे मानवता भरा सरहानीय कार्य किया है!
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने