सरकार पेयजल संकट का समाधान करे संजय रतन


सरकार पेयजल संकट का समाधान करे संजय रतन
धर्मशाला, 12 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रतन ने आज यहां आरोप लगाया कि सरकार लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम रही है उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम शुरू होते ही पेयजल संकट से जनता परेशान हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पेयजल संकट की शिकायतें आ रही हैं। लेकिन विभाग फर्जी दावे पेश कर चैन से बैठा है।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये संजय रतन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दो महीने पहले सरकार को पेयजल संकट के प्रति चेताया था ताकि जलशक्ति विभाह समय रहते सभी तैयारियां कर ले लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण अब जनता को पेयजल के गम्भीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि करोना से बचने हेतु सरकार कह रही है कि बार बार हाथ धोएं। जब पानी ही नहीं जाए तो जनता हाथ किस चीज़ से धोएगी। उन्होंने कहा कि हर घर में नल और 24 घण्टे जल के सरकार दावे कर रही थी लेकिन यह दावे मात्र जुमले साबित हो रहे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि शीघ्र जलसंकट को दूर किया जाए और जनता को पेयजल उपलब्ध करवाया जाए।अगर सरकार ने शीघ्र इस ओर कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। जनता पेयजल संकट से परेशान है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकहितकारी राज्य की मूल भावना को भूल चुकी है और चन्द बड़े घरानों एवम माफिया के चंगुल में फंसी है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने