लॉरेट फार्मेसी संस्थान में 14 को मैक्लोयड फार्मास्यूटिकल कंपनी का रोजगार मेला
धर्मशाला, 12 जून। (विजयेन्दर शर्मा) । कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने सर्वव्यापी महामारी में भी अपनी पेशेवर गतिविधियों को जारी रखते हुए संस्थान ने कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का 14.06.2021 को आयोजन कर रहा है Iप्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन ज़ूम एप्प के माध्यम से किया जायेगा I इस आयोजन में बी. फार्मेसी, के छात्रों को विश्व विख्यात मैक्लोयड फार्मास्यूटिकल कंपनी में रोजगार के लिए चयनित किया जायेगा | कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू में कैसे भाग ले स्वयं को कैसे रजिस्टर करे इसके लिए आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया I यह जानकारी लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर शम्मी जिंदल , तरुण कुमार शर्मा ने दी I संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. आशावत ,उप प्रधानाचार्य डॉ. विनय पंडित , डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. चन्दर पल वर्मा ने छात्रों को इस रोजगार मेले में सेमिनार के माध्यम से , बड़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया I संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह ने छात्रों को इस कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू के लिए शुभकामनाएं दी I लॉरेट संस्थान इस रोजगार मेले में फाइनल ईयर के सभी छात्रों के भाग लेने की व्यवस्था की गयी है I
धर्मशाला, 12 जून। (विजयेन्दर शर्मा) । कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने सर्वव्यापी महामारी में भी अपनी पेशेवर गतिविधियों को जारी रखते हुए संस्थान ने कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का 14.06.2021 को आयोजन कर रहा है Iप्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन ज़ूम एप्प के माध्यम से किया जायेगा I इस आयोजन में बी. फार्मेसी, के छात्रों को विश्व विख्यात मैक्लोयड फार्मास्यूटिकल कंपनी में रोजगार के लिए चयनित किया जायेगा | कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू में कैसे भाग ले स्वयं को कैसे रजिस्टर करे इसके लिए आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया I यह जानकारी लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर शम्मी जिंदल , तरुण कुमार शर्मा ने दी I संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. आशावत ,उप प्रधानाचार्य डॉ. विनय पंडित , डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. चन्दर पल वर्मा ने छात्रों को इस रोजगार मेले में सेमिनार के माध्यम से , बड़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया I संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह ने छात्रों को इस कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू के लिए शुभकामनाएं दी I लॉरेट संस्थान इस रोजगार मेले में फाइनल ईयर के सभी छात्रों के भाग लेने की व्यवस्था की गयी है I