जनविरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस आयोजत करेगी जनाक्रोश सप्ताह-दीपक शर्मा

जनविरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस आयोजत करेगी जनाक्रोश सप्ताह-दीपक शर्मा
                धर्मशाला, 24 जून। (विजयेन्दर शर्मा)   ।    हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार की किसान-बागवान विरोधी नीतियों एवम महंगाई,बेरोजगारी के विरुद्ध संघर्ष करने का फैसला लिया है।प्रदेश में 26 जून से 2 जुलाई तक जनाक्रोश सप्ताह मनाया जाएगा।यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि 26 जून को शिमला,27 जून को ऊना और सिरमौर,28 जून को मंडी,29 जून को कांगड़ा,30 जून को चंबा एवम सोलन,1 जुलाई को कुल्लू एवम हमीरपुर तथा 2 जुलाई को बिलासपुर-लाहौल स्पीति एवम किन्नौर ज़िला मुख्यालयों में कांग्रेस पार्टी रोष प्रदर्शन करेगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित की अनदेखी कर रही है।किसानों का अपमान कर रही है।बेरोजगारी को दूर करने बारे कोई कदम नहीं उठा रही है।महंगाई चरम पर पहुंच गई है लेकिन इसके निदान के लिए सरकार कोई भी गम्भीर कदम नहीं उठा पाई है।इन सब विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच जा कर संघर्ष करने का फैसला लिया है।
दीपक शर्मा ने कहा कि आगामी सप्ताह में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में हल्ला बोलेगी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच बेनकाब करेगी।दीपक शर्मा ने कहा कि इन जनाक्रोश प्रदर्शनों में पार्टी के सभी ब्लाक,ज़िला एवम प्रदेश पदाधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रत्येक ज़िला में प्रभारी उपाध्यक्ष एवम महासचिव इन आयोजनों के संचालन की तमाम गतिविधियों की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को देंगे एवम दायित्व सौंपें गए ज़िला में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठोर एवम सहप्रभारी संजय दत्त 26 जून को शिमला ज़िला के ठियोग से इस जनाक्रोश सप्ताह का शुभारंभ करेंगे तथा प्रदेशाध्यक्ष 28 जून को मंडी एवम 29 जून को कांगड़ा के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने