पुलिस जवानों के लिए फ़ेस शील्ड प्रदान की


पुलिस जवानों के लिए फ़ेस शील्ड प्रदान की
            धर्मशाला,  30 जून- (विजयेन्दर शर्मा)  ।   हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की ओर से आज कांगडा पुलिस के जवानों को डयूटी के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिये फेस षील्ड दिये षीला धर्मषाला के एम एल शर्मा और प्रदीप कपूर ने आज पुलिस कप्तान विमुक्त रंजन से मिलकर  जवानों के लिए फ़ेस शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर कांगड़ा में कोरोना-19 महामारी के बचाव में प्रभावी प्रबंधन के लिए एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को भी सम्मानित किया।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने