TMC सांसद Nusarat Jahan और निखिल जैन की कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम ही नहीं ले रही

टीएमसी सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन की कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में निखिल जैन ने अपना बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने करीब नौ प्वॉइंट्स में अपनी बात रखी और फैन्स को सच्चाई से रूबरू कराने की कोशिश की.

निखिल ने नुसरत और यश दासगुप्ता के अफेयर की ओर भी इशारा किया. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर यश का नाम नहीं लिया, लेकिन कहीं न कहीं लोगों को बताया कि एक यह भी कारण था दोनों की शादीशुदा जीवन में खटास आने का.

निखिल जैन ने जो बयान जारी किया उसमें उन्होंने लिखा कि साल 2020 अगस्त में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके तेवर बदलने लगे, जिसका कारण केवल वही जान सकती थीं. मेरी पत्नी के बर्ताव में इतना बदलाव आने लगा कि एक बार को मैं भी सोच में पड़ने लगा था. मालूम हो कि यश दासगुप्ता संग ही नुसरत की यह फिल्म रिलीज हुई थी. दोनों ही मिमि चक्रवर्ती संग लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का नाम था, 'एसओएस कोलकाता'. नुसरत और यश दोनों को ही फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त भी देखा गया था. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी सामने आई थीं. 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने