निजी बस आपरेटरों को मिल सकती है खुशी, आज होने वाली कैबिनेट से उम्मीदें*

*निजी बस आपरेटरों को मिल सकती है खुशी, आज होने वाली कैबिनेट से उम्मीदें*


हिमाचल प्रदेश के प्राइवेट बस ऑपरेटरों को शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक से राहत मिल सकती है। प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर चल रहे हैं, जो लंबे अतंराल से राज्य सरकार से मांगें पूरी करने की मांग उठा रहे हैं। बीते दिनों के दौरान राज्य सरकार द्वारा भी ऑपरेटरों को आश्वासित किया गया था। ऐसे में शुक्रवार को होने जा रही बैठक से ऑपरेटर बड़ी राहत की उम्मीदें लगा रहे हैं।
 कैबिनेट बैठक में बस ऑपरेटरों को पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक का टोकन टैक्स और विशेष रोड टैक्स माफ  या छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है, वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी कम ब्याज पर सरकार ऋण योजना दे सकती है। परिवहन विभाग द्वारा निजी बसों का प्रोपोजल तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है, जिस पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बाद अतिम मंजूरी प्रदान की जाएगी। निजी बस ऑपरेटर एसआरटी माफ करने सहित वर्किंग कैपिटल ग्रांट जारी करने की मांग उठा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के  निजी बस ऑपरेटर तीन मई से अभी तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनका कहना है कि निजी बस ऑपरेटर अपनी एसआरटी वह अन्य टैक्स की माफी और दो लाख  प्रति बस वर्किंग कैपिटल की मांग कर रहे हैं। निजी बस ऑपरेटरों का सालाना टैक्स 40 से 45 करोड़ बनता है, जबकि जो अप्रत्यक्ष रूप से टैक्स सरकार को निजी बस आपरेटरों द्वारा दिया जाता है, वह इससे  अनुमानित दोगुना है, जिसके चलते बसें खड़ी होने से राज्य सरकार को भी नुकसान हो रहा है।
आवाजाही पर होगा फैसला
कैबिनेट की बैठक में हिमाचल आने के लिए आरटी-पीसीआर का झंझट समाप्त किया जा सकता है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने