राजकीय शोक की घोषणा होने बाद भी लघु सचिवालय देहरा के प्रांगण में स्थापित पोल पर 100 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लहराता रहा

         देहरा , 09  जुलाई - (विजयेन्दर  शर्मा)। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा होने बाद भी लघु सचिवालय देहरा के प्रांगण में स्थापित पोल पर 100 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लहराता रहा। राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने का नियम राजकीय शोक के दौरान है। प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन उपरांत स्थापित राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाना स्थानीय प्रशासन का दायित्व था, लेकिन स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देश उपरांत भी राष्ट्रीय ध्वज को दिवंगत मुख़्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सम्मान में झुकाना भूल गया।
गौरतलब की बीते 27 जून को प्रदेश सरकार के मंत्री ने कश्मीर में शहीद हुए देहरा के शहीद मेजर अनुज सूद की याद में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया है। जिला कांगड़ा कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित होने के कारण राष्ट्रीय ध्वज सहिंता का पालन करना प्रशासनिक अधिकारीयों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय ध्वज को नियमानुसार आधा झुकाने में हुई लापरवाही पर संज्ञान लेना चाहिए।
 गृहमंत्रालय ने भारत की ध्वज सहिंता 2002 तथा राष्ट्रीय सम्मान के प्रति अपमान रोकथाम विधेयक,1971 का कठोरता से अनुपालन करने के आदेश दिए हैं। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की प्रदेश सरकार मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के विरुध क़ानूनी कार्रवाई करे। कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की कांग्रेस पार्टी प्रशासन की लापरवाही की निंदा करती है
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने