आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के भरे जाएंगे 11 पद
परागपुर 01 जुलाई: (विजयेन्दर शर्मा) । बाल विकास परियोजना प्रागपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद जबकि सहायिकाओं के 11 पद भरे जाएंगे। ग्राम पंचायत डाडासीबा के केंद्र बतबाड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत प्रागपुर के आंगनवाड़ी केंद्र नक्की, ग्राम पंचायत कलोहा के अधीन काकड़बड़ केंद्र, ग्राम पंचायत टोंटा के केंद्र फलबाड़ा व टोंटा-11, ग्राम पंचायत कुहना के केंद्र कुहना-11, ग्राम पंचायत कोलापुर के केंद्र जटोली, ग्राम पंचायत भनेड के केंद्र भनेड, ग्राम पंचायत कनोल के केंद्र पनियामल, ग्राम पंचायत चलाली के भड़ियाली, ग्राम पंचायत रोड़ीकोड़ी के केंद्र कोडियाँ, ग्राम पंचायत कोटला बेहड़ के केंद्र बेहड़ कुठेड़ा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 23 जुलाई 2021 को सुबह 11:00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर के कार्यालय में एसडीएम देहरा की अध्यक्षता में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर जीत सिंह ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं और यह आवेदन 20 जुलाई सायं 5:00 बजे के बाद जमा नहीं किए जाएंगे। केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी और उनकी आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए जमा दो जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदनकर्ता का नाम 1 जनवरी 2021 को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे में शामिल होना आवश्यक है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए संबंधित पर्यवेक्षक या बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में दूरभाष 01970245214 के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं ।
000