जिला स्तरीय कोविड-19 निगरानी समिति की बैठक आयोजित......


जिला स्तरीय कोविड-19 निगरानी समिति की बैठक आयोजित......
दुकानदार, होटल,रेहड़ी फड़ी संचालकों को वैक्सीनेशन की प्रथम डोज अनिवार्य ...... उपायुक्त चंबा
चम्बा 16  जुलाई... (विजयेन्दर शर्मा)  । .. जिला में कोविड- वैश्विक महामारी के संक्रमण के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए किए गए उपायों की रिपोर्ट की सूचना प्रत्येक सप्ताह संबंधित विभागों के अधिकारी प्रस्तुत करेंगे। ताकि प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय को जिला में संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों के बारे में अवगत करवाया जा सके ।
जिला स्तरीय कोविड निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि जिला कोविड-19 निगरानी समिति से संबंधित अधिकारी प्रत्येक सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में दौरा करेंगे और कोविड संक्रमण की मौजूदा स्थिति, स्थानीय स्तर पर उपाय तथा रोकथाम में आ रही चुनौतियों के बारे में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।
बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बाजार में कोरोना कर्फ्यू के दौरान की पुरानी यातायात व्यवस्था बनाई जाए और रात 8 बजे के बाद खुली दुकानों और रेहड़ी फड़ी धारकों के आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जाए ।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकारी,निजी बसों में कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित बनाते हुए बसों को सेनिटाइज किया जाए । उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग ट्रेवल कर रहे हैं अधिकांश संक्रमित हो रहे हैं और संक्रमण पुनः गांव में पहुंच रहा है । बस स्टैंड में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं ।
पुलिस विभाग जिला के बैरियर्स पर पर्यटकों व वाहनों की गणना के साथ-साथ पर्यटकों को कोविड- उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाएंगे ।
सार्वजनिक स्थलों पर टैक्सी व निजी वाहन में बिना मास्क के पाए जाने पर पुलिस द्वारा चालान करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
पर्यटकों की बढ़ती हुई भीड़ वा स्थानीय लोगों की आवाजाही को मध्य नजर रखते हुए उन्होंने जिला व्यापार मंडल, होटल, होम स्टे,गेस्ट हाउस, ढाबा रेहड़ी फड़ी संचालकों व दुकानदारों से अपील की है कि संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की पहली डोज की रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि उल्लंघन की सूरत में नो मास्क नो सर्विस की तर्ज पर नो वैक्सीनेशन नो सर्विस भी लागू की जा सकती है ।
इसके अतिरिक्त सरकारी व निजी धार्मिक संस्थान व न्यास, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा,चर्च प्रबंधन समिति भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों में संक्रमण न फैले ।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में संक्रमण बढ़ रहा है लोग बाजार व चंबा चौगान में बेवजह घूमते पाए जा रहे हैं बच्चे व बुजुर्ग भी टहलते नजर आ रहे हैं जबकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत विद्यालय अभी बंद है । इस सूरत में बंदिशें बढ़ाई जाएंगी ।
सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंकज गुप्ता ने जिला में संगठित और गैर संगठित क्षेत्र में जुटे कामगारों का कोरोना से बचाव के लिए किए गए उपायों का ब्यौरा तलब करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि
इन लोगों का किसी भी सूरत में टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाए । उन्होंने जिला में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति व संक्रमण से प्रभावी उपायों के तथ्य जुटाने बारे में आवश्यक कार्यवाही करने के भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए । पंकज गुप्ता ने कहा कि तथ्यपरक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए संबंधित विभाग की तय जिम्मेवारी रहेगी ताकि जिला की वास्तविक स्थिति से माननीय उच्च न्यायालय को अवगत कराया जा सके ।
बैठक में विधि अधिकारी ने जिला कोविड- निगरानी समिति की रूपरेखा व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बैठक का संचालन किया ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राजन कुमार, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार ,महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, ,कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा अक्षित गुप्ता ,जिला श्रम अधिकारी अनुराग मौजूद रहे।

नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरूक
चम्बा 16  जुलाई... (विजयेन्दर शर्मा)  ।  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के प्रति जागरूक करने के लिए जिला चंबा के मुख्य बाजार व चौगान और पर्यटन स्थल खजियार में नाटक के माध्यम से प्रसार किया गया। लोगों को कोरोना से बचाव के संदेश दिये गये । जिसमें लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी की अनुपालना करना , हाथों को सैनीटाईज व कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित बनाने का संदेश दिया जा रहा है। नाट्य दलों ने पर्यटन स्थल खजियार में लोगों को कोविड-19 संक्रमण एहतियातन के प्रति जागरूक किया। और उन्हें पर्यटन स्थल पर पर घूमते समय कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाने को विशेष रूप से प्रेरित किया।
कलाकारों ने मुख्य बाजार व चौगान में भी नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त कलाकारों ने बुजुर्ग व बच्चों को बेवजह चौगान में ना घूमने के लिए भी प्रेरित किया । लोक कलाकारों ने स्थानीय बोली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना व अपने परिवार समेत अन्य लोगों का बचाव कैसे करें। लोगों को जानकारी दी गई कि कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें। साथ ही संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन करने एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकरों ने आम लोगों को बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपने हाथों को लगातार साबुन-पानी से धोते रहें या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। ।
कलाकारों ने लोगों से विशेष आग्रह भी किया कि वे जरूरत पड़ने पर ही बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाए और मास्क का प्रयोग करें ताकि इस संक्रमण से समय रहते बचा जा सके।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने