धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी ओशिन शर्मा तालाक के लिये अदालत पहुंची

धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया  की पत्नी ओशिन शर्मा तालाक के लिये अदालत पहुंची
धर्मशाला,16 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  । लगता है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों के बावजूद  धर्मशाला से भाजपा विधायक  विशाल नैहरिया  व उनकी पत्नी एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा   की वैवाहिक जोडी टूट के कगार पर पहुंच चुकी है दोनों के बीच मान मन्नौवल की गई कोशिशें नाकाम रही हैं ओशिन शर्मा  ने अब अदालत की शरण ली है व अपने विधायक पति से तालाक मांगा है ।
ओशिन शर्मा ने धर्मशाला में पी आर पहाडिया की परिवारिक अदालत में याचिका दायर करते हुये अपने पति विशाल नैहरिया से तालाक मांगा है ओशिन शर्मा की ओर से वकील मनीष कुमार पेश हुये व उन्होंने अदालत से तालाक मांगा मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने सुनवाई के लिये 31 अगस्त की तारीख मुर्करर की है ।
दरअसल इससे पहले इस विवाद को प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने परिवाररिक विवाद करार देते हुये दोनों के बीच सुलह सफाई होने की उम्मीद जताई थी ।  लेकिन अब मामला अदालत में पहुंचने पर स्पष्ट हो गया है कि यह जोडी अब टूट के कगार पर पहुंच चुकी है हालांकि इससे पहले खुद  ओशिन शर्मा  ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दरज कराने को मना कर दिया था । जिससे लगने लगा कि शायद दोनों में सुलह सफाई हो रही हो लेकिन इस बीच  ओशिन शर्मा  ने भी अपना तबादला धर्मशाला से शिमला करवा लिया और खुद अदालत पहुंच गईं
बता दें कि पिछले दिनों वर्ष 2019 बैच की एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने  धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अपने साथ हो रहे बर्ताव पर उन्होंने दो वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में शेयर कर दिए थे। ओशिन ने वीडियो में अपने प्रेम प्रसंग से लेकर अब तक के विवाद के बारे में पूरी जानकारी दी। उनका व विशाल नैहरिया का कॉलेज समय से प्रेम प्रंसग था। कॉलेज टाइम में भी विशाल नैहरिया उनके साथ मारपीट करते थे, जिससे तंग आकर वह उनसे अलग हो गई थीं।
उसके बाद जब विशाल नैहरिया धर्मशाला के विधायक बने तो वह लगातार शादी के लिए प्रस्ताव रख रहे थे। बार बार कहने पर उन्होंने शादी के लिए हां कर दी। अभी कुछ माह पहले ही उन दोनों की शादी हुई है। ओशिन शर्मा का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही विशाल नैहरिया ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी थी। कुछ दिन पहले भी विधायक ने अपने घरवालों के सामने उसे चार थप्पड़ मारे, जिससे उसे चोट भी आई । मारपीट के बाद उन्होंने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया और उसके बाद मायके वाले उसे घर ले गए। लगातार मारपीट से तंग होकर ही वह अब शिकायत कर रही हैं। कांगडा के पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन को ओशिन शर्मा ने अपने पति विशाल नैहरिया के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दी । जिससे मामला खासा चरचा में आ गया लेकिन अब तय है कि दोनों में अलगाव होगा ।


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने