ज्वालामुखी 01 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । डाक्टरर्स डे पर आज ज्वालामुखी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में पीने के पानी की मरीजों व स्टाफ की सुविधा के लिये जाने माने समाज सेवी सेहत महकमें से हाल ही में फार्मसिस्ट रिटायर हुये दंपति पवन कुमार व अरूणा कुमारी ने अपने स्वर्गीय बेटे अंकुष भारती की याद में वाटर कूलर दिया इस अवसर पर एसएमओ डाक्टर पवन कुमार ने दंपत्ति के प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे