हजारों साल पुराना एक भारी-भरकम वटवृक्ष सडक पर आ गिरा

   ज्वालामुखी   01 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  । ज्वालामुखी देहरा सड़क मार्ग पर आज एक बडा हादसा उस समय टल गया जब हजारों साल पुराना एक भारी-भरकम वटवृक्ष सडक पर आ गिरा पेड गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं विदयुत संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है वहीं वैष्णों देवी होटल के एक हिस्से को नुक्सान पहुंचा है साथ लगती एक सरायं को भी नुक्सान पहुंचा है यह पेड षहीद जतिन्दर नाथ की याद में बने पार्क में लगा था लेकिन मालिकों ने इसे समय रहते खतरे के बावजूद कटवाया ही नहीं
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने