पावर प्रोजेक्ट को भारी नुक्सान
धर्मशाला, 12 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। भारी बरसात से कांगडा जिला के जलाली के पास बनेर खड्ड पर बने पावर प्रोजेक्ट को भी करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है। बनेर में अचानक जब तेज बहाव आया तो उस समय प्रोजेक्ट में जो लोग काम कर रहे थे उन्हें कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चंद ही मिन्टों मेंपावर प्रोजेक्ट लबालब हो गया समय रहते प्रोजेक्ट में काम कर रहे लोगों को बाहर नहीं निकाला होता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। पावर प्रोजेक्ट के मैनेजर इंजीनियर सूरज चौधरी ने बताया प्रोजेक्ट के बाहर लगी प्रोटेक्शन वाली पानी के तेज बहाव में टूट गई है, जिससे पूरा प्रोजेक्ट पानी में डूब गया। उन्होंने बताया दोपहर तक पानी में कोई कमी नहीं आई, जिससे प्रोजेक्ट को भारी नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट में करीब 50 करोड से अधिक मशीनरी व अन्य उपकरण लगे थे। जिसे अब भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया प्रोजेक्ट में हुए नुकसान की जानकारी उन्होंने कंपनी के आला अधिकारियों को दे दी है और कांगड़ा प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
धर्मशाला, 12 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। भारी बरसात से कांगडा जिला के जलाली के पास बनेर खड्ड पर बने पावर प्रोजेक्ट को भी करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है। बनेर में अचानक जब तेज बहाव आया तो उस समय प्रोजेक्ट में जो लोग काम कर रहे थे उन्हें कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चंद ही मिन्टों मेंपावर प्रोजेक्ट लबालब हो गया समय रहते प्रोजेक्ट में काम कर रहे लोगों को बाहर नहीं निकाला होता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। पावर प्रोजेक्ट के मैनेजर इंजीनियर सूरज चौधरी ने बताया प्रोजेक्ट के बाहर लगी प्रोटेक्शन वाली पानी के तेज बहाव में टूट गई है, जिससे पूरा प्रोजेक्ट पानी में डूब गया। उन्होंने बताया दोपहर तक पानी में कोई कमी नहीं आई, जिससे प्रोजेक्ट को भारी नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट में करीब 50 करोड से अधिक मशीनरी व अन्य उपकरण लगे थे। जिसे अब भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया प्रोजेक्ट में हुए नुकसान की जानकारी उन्होंने कंपनी के आला अधिकारियों को दे दी है और कांगड़ा प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।